Suryakumar Yadav surpasses Kohli: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह सबसे बड़ी T20I जीत है. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए जीत की नींव रखी. उन्होंने 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के ठोकते हुए 100 रन बनाए. इस शतक के साथ ही वह कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे. उन्होंने कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक जगह पर अपना नाम रजिस्टर कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्या का चौथा T20I शतक


सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शतक जड़कर क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में चौथी सेंचुरी पूरी की. इसके साथ ही वह T20I में दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वह रोहित शर्मा कर ग्लेन मैक्सवेल के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के नाम भी 4-4 शतक हैं. बता दें कि सूर्यकुमार यादव के यह चारों शतक शतक अलग-अलग देशों में आए हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में चारों शतक अलग-अलग देश में जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. सूर्यकुमार ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और साउथ अफ्रीका में टी20I सेंचुरी जड़ी है.


कोहली को इस मामले में छोड़ा पीछे


सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 8 लंबे-लंबे छक्के लगाए. उन्होंने भारत के लिए T20 इंटरेनशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम इस फॉर्मेट में 117 छक्के हैं. वहीं, सूर्या उनसे काफी आगे निकले चुके हैं. सूर्यकुमार के 123 छक्के हो चुके हैं. वहीं, दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले लिस्ट में वह पांचवें नंबर पर हैं. 2 छक्के और लगाते ही वह क्रिस गेल(124) को पीछे छोड़ देंगे. इस लिस्ट में टॉप पर रोहित शर्मा हैं. उनके नाम 182 छक्के हैं. वह भारत और दुनिया दोनों के नंबर-1 सिक्स हिटर हैं.


रोहित के बाद सूर्या की कर सके ये कमाल


सूर्यकुमार यादव ने बतौर कप्तान भी अपने नाम एक उपलब्धि जोड़ ली. रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट में सूर्या की ऐसा कर पाने में कामयाब रहे. दरअसल, भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अब तक शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था लेकिन, अब इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव भी जुड़ गए हैं. रोहित ने कप्तानी करते हुए 2 शतक लगाए हैं, तो वहीं सूर्यकुमार यादव के नाम बतौर कप्तान एक शतक हो गया है.