नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए आईसीसी (ICC) ने बीसीसीआई (BCCI) को  28 जून तक का वक्त दिया है. आईसीसी बोर्ड की 1 जून को हुई ऑनलाइन मीटिंग में भारत की नुमाइंदगी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की.


BCCI ने मांगा वक्त


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए एक महीने का वक्त मांगा था जो आईसीसी बोर्ड (ICC Board) ने सर्वसम्मति से दे दिया.
 


यह भी पढ़ें- 'सर आप कुछ भी खाओ बस RCB को कप दिला दो', कोहली की सफाई पर फैंस ने लिए मजे
 


28 जून का मिला वक्त


आईसीसी बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘हां, आईसीसी बोर्ड ने बीसीसीआई की गुजारिश को मान लिया है और उनके पास भारत में टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का वक्त है. वो अगले महीने ठोस योजना के साथ बोर्ड के समक्ष फिर आएंगे.’


UAE को मिल सकती है मेजबानी


बीसीसीआई (BCCI) अगर टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाता है तो इसे यूएई में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले वहां आईपीएल होना है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा. ऐसे में मेजबानी का अधिकार बीसीसीआई के पास रह सकता है. अक्टूबर-नवंबर में मुमकिन नहीं होने पर बीसीसीआई 2022 में भी कुछ विंडो तलाश रहा है.


विडों की तलाश जारी


आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, ‘बीसीसीआई (BCCI) भारत में ग्लोबल टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहता है. वो ये मौका छोड़ना नहीं चाहते. आईसीसी बोर्ड दो और विंडो तलाश रहा है. एक फरवरी 2022 है लेकिन उसी वक्त महिला वनडे वर्ल्ड कप भी होना है.’
 



टैक्स को लेकर भी हुई बात


बोर्ड के सदस्य ने कहा, ‘दूसरा विकल्प अगले आईपीएल के बाद जून में है लेकिन ऐसे शहर तलाशने होंगे जहां मानसून का असर नहीं होगा. इसके 4 महीने के भीतर ऑस्ट्रेलिया में एक और टी20 वर्ल्ड कप होना है.’ समझा जाता है कि बीसीसीआई ने बताया है कि 900 करोड़ की कर छूट के बारे में सरकार से बात की जा रही है और बोर्ड ताजा जानकारी देता रहेगा.


WTC Final पर भी बात


इसके अलावा अगले चक्र में 4 और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप कराने का भी फैसला लिया गया जो 2023 से 2031 के बीच आठ साल के चक्र में खेली जाएगी. पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल (ICC WTC Final) भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 से 22 जून तक खेला जाएगा.