दुबई: ICC टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों रविवार को खेले गए में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान का ये फैसला एकदम ठीक रहा. भारत ने इस मैच में तमाम गलतियां की और वो गलतियां ही टीम इंडिया पर भारी पड़ गई. जिससे उसे हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं इन गलतियों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं था सही टीम संयोजन 


भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास मजबूत टीम थी जिसमें एक से बढ़कर एक मैच विनर शामिल थे. लेकिन कोहली टीम संयोजन को सही से नहीं चुन पाए जिससे उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. भारतीय टीम ने सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक को चुन लिया जबकि वो गेंदबाजी नहीं कर सकते थे. भारत को मैच में एक अतिरिक्त गेंदबाज की जरूरत पड़ी थी. कोहली टीम में हार्दिक की जगह शार्दुल ठाकुर को चुन सकते थे. जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी कर सकते थे और डेथ ओवर में आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी भी कर सकते थे. सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके उनकी जगह फॉर्म में चल रहे ईशान किशन को लिया जा सकता था. 


स्पिन स्पोटिंग पिच पर तेज गेंदबाज 


UAE और ओमान की पिचें स्पिन की मददगार होती हैं दुबई की धूल भरी पिच पर स्पिनरों की गेंद बहुत ज्यादा टर्न लेती हैं फिर भी विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 3 तेज गेंदबाजों और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ उतरे. पांचवे गेंदबाज के रूप में उनके पास रवींद्र जडेजा थे. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 11.22 की औसत से रन लुटाए उनके खिलाफ पाकिस्तानी गेंदबाजों ने जमकर रन बटोरे. अगर कोहली टीम में शमी की जगह आर. अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर को मौका देते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था. अश्विन बहुत ही किफायती गेंदबाज हैं. 


ओपनर का फ्लॉप होना 


भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रनों का टारगेट रखा है. रोहित शर्मा टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन इस मैच के पहले ही ओवर में रोहित आउट होकर वापस लौट गए वो अपना खाता भी नहीं खोल सके. शर्मा को शाहीन अफरीदी ने आउट किया. इसके बाद केएल राहुल भी बिना कुछ खास करे आउट हो गए. जिससे इस मैच में भारत को  की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर के फ्लॉप रहने के कारण भारत को ठोस शुरुआत नहीं मिली और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं बन पाया. रोहित शर्मा से भारतीय फैंस को बहुत उम्मीदें थी लेकिन वो उन पर खरा नहीं उतर पाए.  


पाकिस्तान के खिलाफ झेलनी पड़ी हार


टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में टीम इंडिया को सबसे बड़ी दुश्मन पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में ना तो भारत का कोई गेंदबाज ही काम कर सका और ना विराट कोहली के अलावा कोई बल्लेबाज. इसी के साथ भारत के टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत बेहद ही खराब हुई. अब टीम इंडिया को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अगले मैच में न्यूजीलैंड के हराना बहुत जरूरी है.