दुबई: T20 World Cup 2021 में बड़े नामों के साथ उतरी टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर है. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं. भारत को उसके पहले लगातार दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने बुरी तरह हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 से लगभग बाहर धकेल दिया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. अब इसके पीछे की बड़ी वजह का खुलासा हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अश्विन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा


बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने के बावजूद वरुण चक्रवर्ती पर विराट कोहली ने भरोसा जताया और रविचंद्रन अश्विन के अनुभव को नजरअंदाज किया. विराट कोहली ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही मैचों में अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने के पीछे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बड़ा खुलासा किया है. बुमराह ने अश्विन के सेलेक्शन नहीं होने को लेकर खुलकर बात की है.


Playing 11 में इस वजह से नहीं मिल रहा मौका 


टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन एक अनुभवी गेंदबाज हैं और वह जब टीम में होते हैं तो  गेंदबाजी अटैक में काफी वैल्यू जोड़ते हैं. लेकिन, जैसे मैंने कहा कि यह काफी मुश्किल था, क्योंकि दूसरी पारी में ओस गिर रही थी और जब बॉल ग्रिप नहीं होती है, तो काफी कम ऑप्शन बचते हैं. आप कह सकते हैं कि वह मैच में अंतर पैदा कर सकते थे, लेकिन इस समय जज करना काफी मुश्किल है.'


वरुण चक्रवर्ती सुपर फ्लॉप 


बता दें कि अश्विन का प्रदर्शन वार्मअप मैचों में शानदार रहा था और वह विकेट चटकाने के साथ-साथ किफायती भी रहे थे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से वह आईपीएल में भी इन्हीं मैदानों पर गेंद के साथ खूब चमके थे. हालांकि, वरुण को भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट ना मिला हो, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में महज 23 रन ही खर्च किए थे. वरुण का इस्तेमाल इस मैच में कप्तान कोहली ने पावरप्ले में किया था. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया था, इनमें से राहुल चाहर को तो खेलने का मौका नहीं मिला. वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो वह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. सेलेक्टर्स का ये फैसला टीम इंडिया को भारी पड़ गया. सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का पत्ता काट दिया था. सेलेक्टर्स के इस फैसले का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा.