नई दिल्ली: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 वर्ल्ड कप मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पहले मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार झेलने वाली भारतीय टीम की ये लगातार दूसरी हार थी. अब आज टीम इंडिया को एक आखिरी उम्मीद वाले मैच में अफगानिस्तान का सामना करना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. 


अफगानिस्तान की टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी टी20 विश्व कप की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने मंगलवार को असगर अफगान की जगह शराफुदीन अशरफ को अफगानिस्तान की टीम में रखने की अनुमति दे दी. ऑलराउंडर शराफुदीन ने 17 वनडे और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. असगर के संन्यास लेने के कारण उन्हें टीम में जगह मिली है. कोविड-19 के कारण पृथकवास की जरूरतों को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों को टीम में रखने की अनुमति दी गयी थी और शराफुदीन भी अफगानिस्तान की टीम में रिजर्व खिलाड़ी थे.


असगर ने लिया संन्यास 


पाकिस्तान से हारने के 24 घंटे के बाद पूर्व कप्तान असगर ने नामीबिया के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेने का फैसला किया. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने कप्तानी के मामले में भारत के पूर्व कप्तान एसएस धोनी को पीछे छोड़ दिया था. असगर टी20 इंटरनेशनल में अपनी कप्तानी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान हैं. पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी (41 जीत) के नाम था. लेकिन असगर ने इसी साल मार्च में अपनी कप्तानी में अफगानिस्तान को 42 मैच जिता दिए थे. अफगान से ज्यादा आजतक कोई भी कप्तान टी20 मैच नहीं जीता है. 


भारत ने गंवाए लगातार 2 मैच 


टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में सिर्फ 110 रन बोर्ड पर लगाए. भारत के बड़े-बड़े मैच विनर इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. ना तो भारत के बल्लेबाज ही इस मैच में कुछ कर पाए और ना ही गेंदबाज. अब सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है.