T20 World Cup में आज से सुपर-12 की जंग, Team India को मिले 2 नए `दुश्मन`
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में 23 अक्टूबर से सुपर-12 की जंग देखने को मिलेगी, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के मुकाबले के लिए एक दिन और इंतजार करना होगा.
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का सुपर-12 मुकाबला शनिवार से शुरू हो जाएगा. इस स्टेज का पहला मैच आज दोपहर को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच होगा.
भारत-पाक मैच का इंतजार
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा, ये हाई वोल्टेज मैच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस गेम का सभी क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
सुपर-12 में पहुंची ये 4 टीमें
राउंड-1 में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले जिसके बाद, बांग्लादेश (Bangladesh), श्रीलंका, (Sri Lanka) स्कॉटलैंड (Scotland) और नामीबिया (Namibia) ने सुपर-12 में एंट्री कर ली. वहीं मेजबान ओमान (Oman), पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea), आयरलैंड (Ireland) और नीदरलैंड (Netherlands) का टी-20 वर्ल्ड कप में सफर यहीं खत्म हो गया.
टीम इंडिया को मिले 2 नए दुश्मन
टीम इंडिया को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-2 में रखा गया, अब इस ग्रुप में नामीबिया और स्कॉटलैंड का नाम जुड़ गया. भारत और स्कॉटलैंड का मैच 5 नवंबर को खेला जाएगा, वहीं भारत और नामीबिया की टक्कर 8 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें- ICC टूर्नामेंट्स के नॉकआउट दौर में क्यों 'चोकर' बन जाती है टीम इंडिया, सामने आई सबसे बड़ी गलती
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर
कोच: रवि शास्त्री.
मेंटर: एमएस धोनी.
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया का शेड्यूल
भारत vs पाकिस्तान- 24 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs न्यूजीलैंड- 31 अक्टूबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs अफगानिस्तान- 03 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
भारत vs स्कॉटलैंड- 05 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
भारत vs नामीबिया- 08 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
सेमीफाइनल 1- 10 नवंबर, 7:30 PM IST, अबू धाबी
सेमीफाइनल 2- 11 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई
फाइनल- 14 नवंबर, 7:30 PM IST, दुबई.