T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की गई है, जिसके मुताबिक खिताबी जंग में भारत के सामने एक बेहद खतरनाक टीम होगी. बता दें कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल भारत और इस टीम के बीच होगा


बड़े से बड़े क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने माना है कि भारत इस बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर 15 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म करेगा. टीम इंडिया ने आखिरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, लेकिन अब टीम इंडिया के पास 15 साल बाद ये ऐतिहासिक कारनामा दोहराने का मौका है.


पूर्व भारतीय कप्तान की भविष्यवाणी


भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा. पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कमेंट्री कर रही हैं.  


भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेंगी


मिताली राज ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'मेरा मानना है कि ग्रुप 2 से भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेंगी. वहीं ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड के साथ इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम सेमीफाइनल में एंट्री मारेगी.'


कमेंट्री जगत में अपना डेब्यू किया


मिताली राज से जब टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को लेकर भविष्यवाणी के बारे में कहा गया तो उन्होंने बिना किसी शक के भारत और न्यूजीलैंड का नाम बताया. बता दें कि मिताली राज ने हाल ही कमेंट्री जगत में अपना डेब्यू किया है. मिताली राज स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़ी हैं.