T20 world cup 2022: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसके दम पर उसने सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. गुरुवार 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद पूर्व कप्तान कपिल देव भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के प्रदर्शन से बिल्कुल खुश नहीं हैं. कपिल देव ने इस खिलाड़ी के प्रदर्शन को लेकर निशाना साधा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी से खुश नहीं कपिल देव


भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के मुताबिक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी हैं. कपिल देव ने यहां तक कह दिया कि अब रविचंद्रन अश्विन को विकेट भी मिल रहे हैं, तो इस ऑफ स्पिन गेंदबाज को खुद पर ही शर्म आ रही होगी. कपिल देव ने एक निजी हिंदी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में रविचंद्रन अश्विन की जमकर खिंचाई की है.


कपिल देव ने सरेआम कर दी खिंचाई 


रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन के इसी प्रदर्शन को लेकर कपिल देव ने उन पर तंज कस दिया. कपिल देव ने कहा, 'अब तक मुझे रविचंद्रन अश्विन में कोई आत्मविश्वास जैसी चीज नजर नहीं आई है. भले ही अश्विन ने विकेट लिए, लेकिन ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि ये विकेट उन्होंने ही हासिल किए हैं.'


'अपनी शक्ल छुपा रहे थे'


कपिल देव ने कहा, 'हकीकत में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इस तरह से आउट हुए कि अश्विन को खुद विकेट लेते हुए शर्म आ रही थी और वह अपनी शक्ल छुपा रहे थे. विकेट लेने से जरूर आपका आत्मविश्वास बढ़ता है, लेकिन जिस अश्विन को हम पहचानते हैं, वह फिलहाल उस रंग में तो बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं.' 


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर