T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में Super-8 दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड, पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका को मात देकर टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहले 3 मैचों से यह साफ हो गया है कि इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का एक खिलाड़ी टूरिस्ट बनकर रह जाएगा. कप्तान रोहित शर्मा चाहकर भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे पाएंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टूरिस्ट बनकर रह जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी


टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरुआती 3 मैचों में रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी को मौका दिया गया. कप्तान रोहित शर्मा को भी रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी पर बहुत भरोसा है. रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल में से अगर किसी एक स्पिनर को किसी कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा तो चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव पहली पसंद होंगे.   


एक भी मैच में खेल पाना मुश्किल


लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बचती है. युजवेंद्र चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 96 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की मौजूदगी में युजवेंद्र चहल का टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच में खेल पाना मुश्किल है. युजवेंद्र चहल पूरे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बेंच गर्म करते और पानी पिलाते हुए नजर आएंगे.  


टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन रिकॉर्ड 


बता दें कि युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था. ठीक वैसा ही अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युजवेंद्र चहल के साथ होता नजर आ रहा है. भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज माने जाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 की टीम से भी बाहर कर दिया गया था. युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 121 विकेट लिए हैं. युजवेंद्र चहल ने वनडे में 2 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं. युजवेंद्र चहल ने 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 96 विकेट झटके हैं. युजवेंद्र चहल ने टी20 इंटरनेशनल में 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है.