T20 WC: टीम इंडिया की हार में सबसे बड़े मुजरिम बने ये दो स्टार खिलाड़ी, खत्म हो सकता है टी20 करियर
Team India: भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने 169 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. इस हार के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार और बढ़ गया है.
T20 World Cup: टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया है. एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने 169 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया. इस हार के साथ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार और बढ़ गया है. भारतीय टीम ने साल 2007 में टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. वहीं, भारतीय टीम 9 साल आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं जीत पाई है.
टीम में करने होंगे बड़े बदलाव
वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कई खिलाड़ियों पर गाज भी गिर सकती है. पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से फ्लॉप रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा से टी20 की कप्तानी ली जा सकती है. हो सकता है कि वह खुद इस्तीफा दे दें. वहीं, भविष्य की टीम को देखते हुए रोहित टी20 फॉर्मेट से संन्यास भी ले सकते हैं.
रोहित ने इस वर्ल्ड कप में 7 पारियों में सिर्फ 143 रन बनाए. इसमें 53 रनों की पारी उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेली थी. रोहित पूरी टूर्नामेंट में लय में नहीं दिखे. जिस आतिशी बल्लेबाजी के लिए रोहित जाने जाते हैं वो हमें देखने को नहीं मिला.
टी20 वर्ल्ड कप-2022 में रोहित की पारियां
मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ- 7 गेंद में 4 रन
सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ- 39 गेंद में 53 रन
पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ- 14 गेंद में 15 रन
एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ- 8 गेंद में 2 रन
मेलबर्न में जिम्बाब्वे के खिलाफ- 13 गेंद में 15 रन
एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ- 28 गेंद में 27 रन
रोहित के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन भी पिछले कुछ मैचों में ठीक-ठाक ही रहा है. सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में भुवनेश्वर ने निराश किया. वह महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवर में 25 रन दिए. भुवनेश्वर की गेंदबाजी में ना स्विंग दिखी और ना ही लाइन-लेंथ. इंग्लैंड के ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने जमकर उनकी क्लास लगाई. भुवनेश्वर इस वर्ल्ड कप में सिर्फ 4 विकेट चटका पाए. उनका इकोनॉमी रेट 6.16 का रहा. इसके अलावा हाल ही में हुए एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार के खराब प्रदर्शन को कौन भूल सकता है.
19वें ओवर में उनकी खराब गेंदबाजी की वजह से टीम इंडिया को कई अहम मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. एशिया कप और अब वर्ल्ड कप में औसत प्रदर्शन के बाद हो सकता है भुवनेश्वर कुमार की टी20 टीम से छुट्टी कर दी जाए और युवा गेंदबाजों को मौका दिया जाए.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.