T20 World Cup: MS Dhoni ने एक बार फिर जीता सबका दिल, मेंटर बनने के लिए नहीं लेंगे एक भी पैसा
भारतीय टीम 24 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाली है. भारतीय टीम का मेंटर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बनाया गया है. धोनी पूरे T20 वर्ल्ड कप में टीम में मेंटर की भूमिका निभाएंगे.
नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड में भारत के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर एक खुलासा हुआ है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी बिना कोई पैसा लिए भारतीय टीम के मेंटर बने हैं. धोनी बिना पैसे के ही टीम के साथ जुड़े रहेंगे. आपको बता दें कि आईपीएल के तुरंत बाद ही T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होनी है. धोनी टीम को वर्ल्ड कप के दौरान गाइड करने का काम करेंगे.
जय शाह ने किया धोनी को लेकर खुलासा
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने धोनी के मेंटर बनने को लेकर खुलासा किया है. महेंद्र सिंह धोनी टीम भारतीय टीम की मेंटरिंग के लिए कोई भी पैसा नहीं लेंगे. आपको बता दें कि धोनी इसी समय आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और उनकी टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच चुकी है. 15 अक्टूबर को चेन्नई टीम आईपीएल का फाइनल खेलेगी.
धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता है भारत
2007 में खेले गए पहले T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर विजेता बनी थी. उस समय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उसके बाद से आज तक भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीती है. भारत का इस वर्ल्ड कप में ओपनिंग मुकाबला ही पाकिस्तान के साथ होने वाला है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहेगा.
धोनी के मेंटर बनने से खुश फैंस
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मेंटर बनने से भारतीय क्रिकेट के फैंस काफी खुश हैं. कुछ समय पहले ही महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. जिसके बाद उनके फैंस काफी दुखी थे लेकिन भारतीय टीम का मेंटर बनने के बाद से ही धोनी के फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.