Australia की टीम में सेलेक्ट हुआ भारतीय मूल के Taxi Driver का बेटा, West Indies में जलवा दिखाने को तैयार
युवा क्रिकेटर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) के पिता जोगा संघा की दास्तां बेहद दिलचस्प है. वो पंजाब (Punjab) के जालंधर जिले के रहीमपुर (Rahimpur) ताल्लुक रखते हैं. जोगा साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई करने गए और फिर वो वहीं बस गए.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज टूर (Australia Tour of West Indies) के लिए 23 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है. टीम में डेविड वॉर्नर स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस की वापसी हुई है, लेकिन कोरोना वायरस नियमों की वजह से मार्नस लाबुशेन को नहीं चुना गया है.
तनवीर संघा चुने गए
वेस्टइंडीज टूर (West Indies Tour) के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के राष्ट्रीय टीम में 19 साल के भारतीय मूल के क्रिकेटर तनवीर संघा (Tanveer Sangha) का भी सेलेक्शन हुआ है, वो लेगब्रेक गुगली गेंदबाज हैं. इतनी कम उम्र में कंगारू टीम में जगह बनाना आसान नहीं है.
U-19 WC में दिखाया था जलवा
तनवीर संघा (Tanveer Sangha) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप (U-19 World Cup 2020) में अपनी काबिलियत दिखाई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट हासिल किए थे. उन्हें इसी प्रदर्शन का इनाम मिला है.
यह भी पढ़ें- ताउ-ते तूफान लेकर छलका धनश्री वर्मा का दर्द, इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल मैसेज
टैक्सी ड्राइवर के बेटे हैं तनवीर
तनवीर संघा (Tanveer Sangha) के पिता जोगा संघा (Joga Sangha) की दास्तां बेहद दिलचस्प है. वो पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) जिले के रहीमपुर (Rahimpur) ताल्लुक रखते हैं. जोगा साल 1997 में ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई करने गए और फिर वो वहीं बस गए. सिडनी में रहने वाले जोगा पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं, वहीं तनवीर की मां उपनीत (Upneet) अकाउंटेंट हैं.
वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच, एश्टन अगर, जैसन बेहरेनड्रॉफ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हैजलवुड, केन रिचर्डसन, तनवीर संघा, डार्शी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टॉर्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वीपसन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप और जाय रिचर्डसन.