Poor Fielder​s: भारतीय क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें खराब फील्डिंग के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये तीनों ही दिग्गज क्रिकेटर्स टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी जिताने में बड़ा रोल निभा चुके हैं. हालांकि टीम इंडिया में फील्डिंग के स्टैंडर्ड्स वक्त के साथ और भी ऊंचे हुए जिससे इन तीन दिग्गजों का भारतीय टीम से पत्ता कट गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

युवराज सिंह


युवराज सिंह लंबे समय तक टीम इंडिया की फील्डिंग की जान रहे हैं. युवराज सिंह ने भारत को साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जिताने में बड़ा रोल निभाया था. नवंबर 2011 में खबर आई कि युवराज सिंह को फेफड़ों में कैंसर है. हालांकि युवराज सिंह ने हार नहीं मानी और कैंसर को मात देकर साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी की. कैंसर के बाद हालांकि युवराज सिंह की फिटनेस पहले जैसी नहीं रही और वह कई बार टीम इंडिया से अंदर और बाहर भी होते रहे हैं. युवराज सिंह को साल 2017 में वेस्टइंडीज दौरे के बाद फिटनेस और फील्डिंग में समस्या के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था.


वीरेंद्र सहवाग


वीरेंद्र सहवाग भी भारत की साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग पहली ही गेंद से चौके और छक्के लगाने की काबिलियत और विरोधी गेंदबाजों को आतंकित करने के रवैये के कारण लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेले. साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में सीबी सीरीज के दौरान तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वीरेंद्र सहवाग को फील्डिंग में सुस्त होने की वजह से कुछ मैचों में बेंच पर बैठकर रखा था. साल 2013 के आते ही वीरेंद्र सहवाग को फील्डिंग और बल्लेबाजी में जलवा नहीं दिखा पाने के कारण सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया था. 


आशीष नेहरा


आशीष नेहरा टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं और वह भारत के साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य भी रहे हैं. आशीष नेहरा अपने करियर में चोट और फिटनेस की समस्या से काफी जूझते रहे हैं. 2011 वर्ल्ड कप के बाद आशीष नेहरा फिटनेस की समस्या और फील्डिंग में लचर होने की वजह से वनडे टीम से ड्रॉप कर दिए गए. आशीष नेहरा इसके बाद टुकड़ों में ही टीम इंडिया के लिए कुछ मैचों में खेलते नजर आए. हालांकि वह लंबे समय तक टीम इंडिया से ड्रॉप होते थे.