करोड़ों के इस आलीशान बंगले में रहते हैं नए कप्तान हार्दिक पांड्या, देखिए घर की Inside Photos
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. हार्दिक पांड्या के पास मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट है. हार्दिक पांड्या के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी रहते हैं. इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं.
Hardik Pandya: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को हाल ही में सेलेक्टर्स ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 जून से दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
कम समय में हार्दिक पांड्या ने हासिल की कामयाबी
हार्दिक पांड्या ने इस साल आईपीएल 2022 में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैम्पियन बनाया था, जिसने उनके लिए टीम इंडिया की कप्तानी का रास्ता खोलने का काम किया है. हार्दिक पांड्या ने बहुत कम समय में ही अपने करियर में काफी कामयाबी हासिल की है.
हार्दिक पांड्या के पास 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट
हार्दिक पांड्या के पास मुंबई में 30 करोड़ का आलीशान फ्लैट है. हार्दिक पांड्या के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी रहते हैं. इस फ्लैट में 8 बेडरूम हैं.
पांड्या ब्रदर्स ने कम समय में ही खूब दौलत हासिल की
हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में इन दोनों ही भाइयों ने बहुत कम समय में ही खूब दौलत और शोहरत हासिल की है. इन भाइयों का ये आलीशान घर 3838 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.
अपार्टमेंट में जिम से लेकर स्विमिंग पूल भी मौजूद
डीएनए की खबर के मुताबिक पांड्या ब्रदर्स का ये फ्लैट मुंबई के रुस्तमजी पैरामाउंट में है. इसी सोसायटी में बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी भी रहते हैं. पांड्या ब्रदर्स के अपार्टमेंट में जिम, गेमिंग जोन और एक प्राइवेट स्विमिंग पूल भी है.
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन किया
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 के सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. पांड्या ने आईपीएल सीजन के 15 मैचों में 487 रन बनाए और सीजन का समापन गुजरात टाइटंस की जीत के साथ किया.
आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 487 रन बनाए और 8 विकेट भी चटकाए. ऐसे में हार्दिक पांड्या के होते हुए वेंकटेश अय्यर के करियर पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उसके बाद उन्होंने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मैच भी खेले, लेकिन आईपीएल 2022 में वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) पूरी तरह फ्लॉप रहे.
घर से दिखता है अरब सागर का बेहद खूबसूरत नजारा
हार्दिक पांड्या के घर से अरब सागर का बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है. इसके साथ ही इनकी सोसाइटी में एक जिम एरिया भी है. जहां हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या एक्सरसाइज करते हैं. जिम के अलावा यहां एक प्राइवेट थिएटर, स्काई लाउंज, बड़ा सा स्विमिंग पूल, इनडोर गेमिंग जोन भी मौजूद है.
कड़ी मेहनत से मिल रही कामयाबी
हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं, पहले वो वडोदरा में एक छोटे से अपार्टमेंट में रहते थे. ये उनकी कड़ी मेहनत ही है, जिसने आज उन्हें गुजरात से मुंबई के आलीशान घर में पहुंचा दिया. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.