Team India से कट गया इस खिलाड़ी का पत्ता! आयरलैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं
IND vs IRE: भारतीय सेलेक्टर्स ने बुधवार को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 जून और 28 जून को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
IND vs IRE: भारतीय सेलेक्टर्स ने बुधवार को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया को आयरलैंड के खिलाफ 26 जून और 28 जून को दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. IPL 2022 विजेता कप्तान हार्दिक पांड्या को इस दौरे के लिए कप्तान बनाया गया है.
टीम इंडिया से कट गया इस खिलाड़ी का पत्ता!
टीम इंडिया से एक खिलाड़ी का पत्ता कट गया है. आयरलैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को पूछा तक नहीं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
आयरलैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने पूछा तक नहीं
भारत के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कुछ मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है, तो कई बार उन्होंने निराश भी किया है. आयरलैंड दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को मौका नहीं दिया.
टीम इंडिया में सेलेक्शन पर उठे सवाल
भारतीय टी20 टीम में श्रेयस अय्यर की जगह पर सवाल उठ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे टी20 मैच में जब टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, तो वह 11 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों पर 40 रनों की बेहद धीमी पारी खेली. श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी देखकर लगा ही नहीं कि वह टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं.
प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर जगह नहीं बनती
श्रेयस अय्यर के इस फ्लॉप प्रदर्शन से एक बात तो तय हो गई कि उनकी टीम इंडिया की टी20 प्लेइंग इलेवन में नंबर 3 पर जगह नहीं बनती. क्योंकि, नंबर 3 पर ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है, जो शुरुआत से आकर ही चौकों-छक्कों की बरसात कर दे और विपक्षी टीम पर दबाव बना दे. श्रेयस अय्यर ऐसा नहीं कर पा रहे हैं.
इस क्रिकेटर को मिलना चाहिए परमानेंट मौका
टी20 प्लेइंग इलेवन में श्रेयस अय्यर की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है, जो अकेले ही दम पर टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. प्लेइंग इलेवन में सेलेक्शन के लिए दीपक हुड्डा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. दीपक हुड्डा जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है.
आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.