नई दिल्ली: श्रीलंका के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. चयनकर्ताओं ने सोमवार को श्रीलंका के साथ दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. विराट को जगह रोहित शर्मा वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. कप्तान कोहली के स्थान पर वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी. वनडे सीरीज से आराम मिलते ही कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की सैलरी बढ़ाने की मांग कर दी है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजी क्रिकेट शेड्यूल की वजह से तैयारी का मौका ना मिल पाने की विराट पहले ही खुले शब्दों में आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि इतने जरूरी दौरे के लिए हमें बिल्कुल वक्त नहीं मिल पा रहा है. हमें कम से कम इस दौरे से पहले एक महीने का वक्त मिलना चाहिए. विराट का कहना था कि, कोई भी खिलाड़ी कितना बड़ा हो या कितना भी फिट हो, आराम सभी के लिए जरूरी हैं. खिलाड़ी कोई मशीन या रोबोट नहीं है जो बिना थके काम करता रहेगा. उसे चोट भी लगती और खून भी आता है और थकने पर उसे आराम भी चाहिए. विराट की बिजी शेड्यूल को लेकर नाराजगी ने काफी जोर पकड़ा था. विराट की इस नाराजगी के समर्थन में कई दिग्गज खिलाड़ी भी आए थे. 


दोहरे शतक के बाद भी कोहली पांचवें नंबर पर, पुजारा दूसरे पर


अब 3 मैचों की वनडे सीरीज से आराम मिलने के बाद विराट कोहली ने अब खिलाड़ियों को कमाई में ज्यादा हिस्सा देने की मांग की है. नाम न बताने की शर्त पर बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि, ''इसी सप्ताह विराट कोहली ने बोर्ड की कमाई में खिलाड़ियों की हिस्सेदारी को बढ़ाए जाने की मांग की है.''



बता दें कि टीम इंडिया के टॉप क्रिकेटरों की सालाना कमाई इस साल दोगुने इजाफे के साथ 3 लाख डॉलर यानी करीब 2 करोड़ रुपए तक हो गई है. हालांकि, शुक्रवार को दिल्ली में बीसीसीआई के साथ होने वाली टीम की बैठक के दौरान खिलाड़ियों की ओर से हिस्सेदारी में इजाफे का मुद्दा उठ सकता है.


अब तो डॉन ब्रेडमैन के भी रिकॉर्ड तोड़ने लगे विराट कोहली


गौरतलब है कि बोर्ड ने सितंबर में टेलीविजन प्रसारण अधिकारों को लेकर बड़ी डील की है. स्टार इंडिया चैनल के साथ 2018 से लेकर 2022 तक के आईपीएल को दिखाने का करार बीसीसीआई ने किया है. इसके तहत चैनल की ओर से बीसीसीआई को 2.5 अरब डॉलर की रकम मिलेगी. इस बड़ी डील के चलते खिलाड़ी चाहत हैं कि मुनाफे में उनकी हिस्सेदारी को बढ़ाया जाए. 


30 सितंबर को समाप्त हो चुका है खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट 
टीम इंडिया के खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट 30 सितंबर को समाप्त हो चुका है. ऐसे में नए कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों की ओर से सैलरी और भत्तों में इजाफे को लेकर बोर्ड पर दबाव डाला जा सकता है.


सीनियर बोर्ड अधिकारी का कहना है कि, ''खिलाड़ी अपनी सैलरी में बढ़ोतरी चाहते हैं और कप्तान कोहली के साथ महेंद्र सिंह धोनी और कोच रवि शास्त्री बोर्ड के सामने यह मुद्दा उठा सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ''पारदर्शिता हमेशा अच्छी चीज होती है. बीसीसीआई भी यह प्रयास कर रही है. किसी भी मुद्दे पर बातचीत करने के लिए कोहली और खिलाड़ियों का स्वागत है.''



बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीसीसीआई के संचालन के लिए गठित की गई कमेटी ऑफ अडमिनिस्ट्रेटर्स (COA) के मुखिया विनोद राय हैं, जो वेतन के मुद्दे पर कोहली, धोनी और शास्त्री से बातचीत करेंगे. 


गौरतलब है कि अगले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से खेले जाने वाली सीरीज के लिए कोहली को आराम दिया गया है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम 28 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी और 30 दिसंबर से पार्ल में अभ्यास मैच खेलेगी. 


भारत ने पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद सोमवार को दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 239 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच दो दिसंबर से दिल्ली में खेला जाएगा.