नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की लगातार हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम ने दोनों मैचों में मेजबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. भारत के जो खिलाड़ी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे वो ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं. भारत को वनडे के बाद टी-20 और टेस्ट सीरीज भी खेलना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक के बाद एक हार
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को वनडे क्रिकेट में लगातार 5 बार हार का सामना करना पड़ा है. 2 दिसंबर को कैनबरा में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और वनडे मैच खेलना है. वहां भी कप्तान के तौर पर कोहली का इम्तिहान होगा. टीम इंडिया हर हाल में अपनी लाज बचाना चाहेगी. विराट की कप्तानी में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत को वनडे में लगातार इतनी बार हार का सामना करना पड़ा है.


यह भी पढ़ें- Team India का फैन Australian हसीना के आगे हुआ 'Clean Bowled', देखें Viral Video


इन भारतीय कप्तानों का रिकॉर्ड बुरा
ऐसा नहीं है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पहले कप्तान हैं जिन्हें लगातार इतनी बार हार नसीब हुई है. साल 1983 में वर्ल्ड चैंपियन कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में भी टीम इंडिया लगातार 5 वनडे मैच हार गई थी. साल 1978 में बिशन सिंह बेदी और श्रीनिवासन वेंकटराघवन दोनों को बतौर कप्तान लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा रवि शास्त्री, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भी ऐसे हालात पेश आए हैं. 



लगातार सबसे ज्यादा बार हार का रिकॉर्ड
भारतीय वनडे इतिहास में एक बार ऐसा वक्त भी आया था जब टीम इंडिया को लगातार 8 बार हार का सामना करना पड़ा था. 1981 के दौरान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), दिलीप वेंगसरकर और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी. अगर मौजूदा वक्त में हार का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो विराट कोहली के नाम अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.