मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर इयान चैपल (Ian Chappell) ने दावा किया है कि टीम इंडिया इंग्लैंड का उसके ही घर में शिकार करने का दम रखती है. बता दें कि भारत (Team India) को 4 अगस्त से इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इयान चैपल टीम इंडिया की ताकत को जानते हैं. भारत ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में टेस्ट सीरीज में मात दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया कर सकती है इंग्लैंड का शिकार


इयान चैपल को लगता है कि शानदार तेज गेंदबाजी के चलते भारत के पास इंग्लैंड का उसके ही घर में शिकार करने का मौका है. इयान चैपल (Ian Chappell)  ने कहा कि भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल गंवा दिया हो, लेकिन उसकी तेज गेंदबाजी हाल ही में काफी बेहतरीन हुई है, जिससे वह बीते समय की वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलियाई टीम जैसी दिखती है.


टीम इंडिया बेस्ट टीमों की लिस्ट में शामिल


चैपल ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम तेज गेंदबाजी करने वाली बेस्ट टीमों की लिस्ट में शामिल हो गई है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जीत का स्वाद चखा और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची और अब उसके पास इंग्लैंड को उसकी ही मांद में हराने का मौका है.'


बेस्ट बॉलिंग यूनिट है भारत की ताकत


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज इयान चैपल ने कहा, ‘भारत के लिए उसकी बेस्ट बॉलिंग यूनिट सबसे बड़ी ताकत है. इयान चैपल का मानना है कि भारत के लिए मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.'