धोनी के साथ टीम में लौटा दिग्गज स्पिनर, येलो आर्मी के लिए मचाएगा धूम, CSK ने फैंस को दिया तोहफा
Ravichandran Ashwin: अश्विन आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2008 में सीएसके के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 2015 तक उन्होंने चेन्नई के लिए खेला और इस दौरान वे टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज बने रहे.
IPL Auction 2025: टीम इंडिया के लीजेंड स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स CSK के साथ फिर से जुड़कर घर वापसी कर ली. इसका मतलब यह हुआ कि वे फिर से धोनी के साथ खेलते नजर आएंगे. अश्विन को सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा हुई. यह उनके बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा है. अश्विन इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे, लेकिन ऑक्शन में सीएसके ने अन्य टीमों को पछाड़कर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स ने भी अश्विन को खरीदने की कोशिश की, लेकिन अंत में चेन्नई ने बाजी मार ली.
अश्विन का आईपीएल में करियर सफर..
असल में अश्विन आईपीएल के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 2008 में सीएसके के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 2009 से 2015 तक उन्होंने चेन्नई के लिए खेला और इस दौरान वे टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज बन गए. इसके बाद वे राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और हाल ही में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे. हर टीम के लिए खेलते हुए अश्विन ने दमदार प्रदर्शन किया है.
आईपीएल में अश्विन के रिकॉर्ड
अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में 212 मैच खेले हैं और 180 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने 800 रन भी बनाए हैं. पिछले सीजन में, अश्विन ने 15 मैचों में 9 विकेट लिए थे और 2023 के सीजन में 13 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे. उनकी किफायती गेंदबाजी और बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाते हैं.
चेन्नई के लिए लंबे समय तक खेले हैं अश्विन
अश्विन ने 2008 में सीएसके के साथ शुरुआत की थी, लेकिन पहले सीजन में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने चेन्नई के लिए लगातार कई शानदार प्रदर्शन किए और टीम के मैच विनर खिलाड़ी बन गए. 2015 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया और वे अन्य टीमों के लिए खेले. नौ साल बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके ने अश्विन को फिर से अपनी टीम में शामिल कर लिया.
चेन्नई में फिर उनकी वापसी
अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 में शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं. आईपीएल में उनकी निरंतरता और जोरदार अनुभव एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फायदेमंद हो सकती है. साथ ही चेन्नई में उनकी वापसी से टीम की स्पिन गेंदबाजी और मजबूत होगी और फैंस को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. वैसे भी उनकी वापसी सीएसके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.