IND vs WI: न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने श्रेयस अय्यर को भारत का भावी कप्तान बताया है और कहा कि मुंबई के इस बल्लेबाज को टीम में रहने के लिए अधिक से अधिक अवसर दिए जाने चाहिए. स्टायरिस ने शुक्रवार से पोर्ट ऑफ स्पेन में शुरू होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर की मौजूदा फॉर्म और क्षमता के बारे में बात की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अय्यर को बनाओ कप्तान


उन्होंने कहा कि अहम बल्लेबाज होने के अलावा अय्यर के कप्तान बनने की भी वास्तविक संभावना है. स्टायरिस ने कहा, 'मैं वास्तव में श्रेयस अय्यर में नेतृत्व के गुण को बहुत पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि उनमें भारत का एक कप्तान बनने की वास्तविक संभावना है. इस कारण से, उन्हें अधिक से अधिक मौके दिए जाने चाहिए.'


उन्होंने कहा, 'मैं वास्तव में उनके अंदर सभी गुणों को पसंद करता हूं. मुझे लगता है कि आपको उन्हें अवसर देते रहना चाहिए और अगर उन्हें सफलता नहीं मिलती है तो आपको किसी और को खोजने की जरूरत है, जो अच्छा काम कर सकता है, लेकिन वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है.'


युवा खिलाड़ियों को मिले मौका


स्टायरिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जाने वाली टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ पर भी अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि आराम करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न संयोजनों पर काम करने का भी मौका मिलता है ताकि चोटों से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार हो सकें. उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि ज्यादातर खिलाड़ियों की तुलना में आपको अपने बेंच स्ट्रेंथ को देखना होगा, जिससे सही प्लेइंग इलेवन को मौका दिया जाए.'


दीपक हुड्डा को लेकर कही ये बात


उन्होंने दीपक हुड्डा का उदाहरण दिया जिन्हें काफी मौके दिए गए हैं. उन्होंने कहा, 'दीपक हुड्डा के बारे में बहुत सारी बातें हैं, उन्हें एक मौका दिया गया है और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है. क्या वह अब अन्य प्रारूपों में भारत के लिए खेल सकते हैं?'