Cricket Records: टी20 क्रिकेट के आने के बाद दुनिया भर के क्रिकेटरों का वनडे क्रिकेट खेलने का अंदाज बदल गया है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 10 दोहरे शतक लग चुके हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला दोहरा शतक जड़ा था. उनसे पहले कई बल्लेबाज 200 रन के आंकड़े के करीब जरूर पहुंचे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे इंटरनेशनल में इन बल्लेबाजों के नाम है दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड


सचिन तेंदुलकर के बाद वीरेंद्र सहवाग ने साल 2011 में 219 रन की पारी खेली, जबकि 2013 में रोहित शर्मा ने 209 रन बनाए. वहीं, 2014 में फिर से रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए जो एक पारी में सबसे ज्यादा रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने 215 रन बनाए थे, जबकि उसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 237 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने दिसंबर 2017 में अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा दुनिया के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं. 


लिस्ट में शामिल ये खतरनाक क्रिकेटर्स


साल 2019 में पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी. फखर जमान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बने थे. फखर जमान ने सईद अनवर (194) का रिकार्ड ध्वस्त किया था. अनवर ने चेन्नई में 1996 में भारत के खिलाफ इतने 194 रन बनाए थे. फखर जमान के बाद साल 2022 में ईशान किशन और शुभमन गिल ने भी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कमाल कर दिखाया. 


वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट


रोहित शर्मा - 264  


मार्टिन गप्टिल - 237*  


वीरेंद्र सहवाग - 219  


क्रिस गेल - 215 


फखर जमान - 210*


ईशान किशन - 210


रोहित शर्मा - 209


रोहित शर्मा - 208*


शुभमन गिल - 208 


सचिन तेंदुलकर  - 200*