BCCI ने अचानक बचाया इस खिलाड़ी का खत्म होता करियर, टीम इंडिया में शामिल कर दे दिया `जीवनदान`
Indian Cricket Team: BCCI ने अचानक टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के खत्म होते करियर को बचा लिया है. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल कर BCCI ने एक तरह से `जीवनदान` दे दिया है. लगातार नाइंसाफी का शिकार हो रहे टीम इंडिया के एक क्रिकेटर का करियर BCCI ने अचानक बचा लिया है.
Team India: BCCI ने अचानक टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के खत्म होते करियर को बचा लिया है. इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल कर BCCI ने एक तरह से 'जीवनदान' दे दिया है. BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने शुक्रवार देर रात को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से शुरू होने वाली कुल 6 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सेलेक्शन कमिटी ने इसके अलावा 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.
BCCI ने अचानक बचाया इस खिलाड़ी का खत्म होता करियर
पिछले लगभग दो साल से लगातार नाइंसाफी का शिकार हो रहे टीम इंडिया के एक क्रिकेटर का करियर BCCI ने अचानक बचा लिया है. BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने इस खिलाड़ी को अचानक न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में चुनकर 'जीवनदान' दे दिया है. विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ के टैलेंट की कदर करते हुए आखिरकार BCCI ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में चुन लिया है.
टीम इंडिया में शामिल कर दे दिया 'जीवनदान'
बता दें कि पृथ्वी शॉ ने बुधवार 11 जनवरी 2023 को असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में तिहरा शतक ठोकते हुए 383 गेंदों पर 379 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. पृथ्वी शॉ ने इस मामले में महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और चेतेश्वर पुजारा को भी पीछे छोड़ दिया. सुनील गावस्कर का रणजी ट्रॉफी में बेस्ट स्कोर 340 रन है. वहीं, साल 2012 में कर्नाटक के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा ने 352 रन बनाए थे. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस 379 रनों की पारी से सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया था, जो उन्हें लगातार नजरअंदाज करते हुए टीम इंडिया में मौका ही नहीं दे रहे थे.
विस्फोटक बैटिंग में माहिर
पृथ्वी शॉ की रणजी ट्रॉफी में 379 रनों की इस ऐतिहासिक पारी के बाद सेलेक्टर्स उन्हें टीम इंडिया में चुनने के लिए मजबूर हो गए. पृथ्वी शॉ अकेले दम पर मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. आखिरी बार ये बल्लेबाज साल 2021 में श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में खेलता नजर आया था. पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैचों में 339 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं. 63 IPL मैचों में पृथ्वी शॉ ने 1588 रन बनाए हैं. टेस्ट में पृथ्वी शॉ के नाम 1 शतक है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले:
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 18 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, हैदराबाद
दूसरा वनडे मैच, 21 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, रायपुर
तीसरा वनडे मैच, 24 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, इंदौर
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 27 जनवरी, शाम 7.00 बजे, रांची
दूसरा टी20 मैच, 29 जनवरी, शाम 7.00 बजे, लखनऊ
तीसरा टी20 मैच, 1 फरवरी, शाम 7.00 बजे, अहमदाबाद
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर
दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली
तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला
चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज
पहला वनडे मैच, 17 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, मुंबई
दूसरा वनडे मैच, 19 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, विशाखापत्तनम
तीसरा वनडे मैच, 22 मार्च, दोपहर 1.30 बजे, चेन्नई
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं