IND vs SL, 2023: हार्दिक पांड्या के टी20 में कप्तान बनते ही टीम इंडिया के एक क्रिकेटर की तकदीर बदलने वाली है. अब इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या के टी20 कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया में रेगुलर मौके दिए जाएंगे. बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में इस खिलाड़ी से मुंह मोड़ लिया था और लगभग हर बार उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर बेंच पर बैठाकर रखते थे. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 जनवरी 2023 से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके सभी मैचों में अब ये खिलाड़ी पक्के तौर पर खेलता हुआ नजर आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में बदलेगी इस खिलाड़ी की तकदीर


श्रीलंका के खिलाफ इस तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सभी तीन टी20 मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज में विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा संजू सैमसन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे. 


Playing 11 में मिलेगा मौका 


श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हैं, ऐसे में अगर संजू सैमसन ने इस सुनहरे मौके को लपकते हुए रनों की बारिश कर दी और विकेटकीपिंग में कुछ करिश्माई रन आउट के साथ कुछ बेहतरीन कैच पकड़ लिए तो फिर वह लंबे समय तक भारत की इस टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर लेंगे. 


रोहित और विराट ने मोड़ लिया था मुंह! 


बता दें कि संजू सैमसन के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में बहुत नाइंसाफी होती थी. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही कप्तान अपनी कप्तानी में संजू सैमसन को न के बराबर मौके देते थे. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में हमेशा ऋषभ पंत को ही संजू सैमसन पर हर बार तरजीह दी है. खराब प्रदर्शन के बावजूद ऋषभ पंत को लगातार मौके दिए गए हैं और संजू सैमसन को हर बार बेंच पर बैठकर अपने मौकों के लिए इंतजार करने का कड़वां घूंट पीना पड़ा है.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे ये खतरनाक खिलाड़ी 


श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में मौका देंगे और साथ ही नंबर 5 पर बल्लेबाजी का जिम्मा भी सौंपेंगे. ईशान किशन और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे. नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव और नंबर 4 पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. इसके बाद नंबर 5 पर संजू सैमसन बल्लेबाजी के लिए आएंगे. नंबर 6 पर वॉशिंगटन सुंदर और नंबर 7 पर अक्षर पटेल उतरेंगे. युजवेंद्र चहल प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिन गेंदबाज होंगे. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और उमरान मलिक ये तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे. 


श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:


हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, शिवम मावी.


श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम: 


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.  


भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के मुकाबले:


भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज


पहला टी20 मैच, 3 जनवरी,  शाम 7.00 बजे, मुंबई  


दूसरा टी20 मैच, 5 जनवरी, शाम 7.00 बजे, पुणे


तीसरा टी20 मैच, 7 जनवरी, शाम 7.00 बजे, राजकोट


भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज


पहला वनडे मैच, 10 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, गुवाहाटी


दूसरा वनडे मैच, 12 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, कोलकाता


तीसरा वनडे मैच, 15 जनवरी, दोपहर 1.30 बजे, तिरुवनंतपुरम


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं