Most T20I wins in a calendar year: अगर किसी क्रिकेट फैन से पूछा जाए कि एक साल में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है तो कोई भी ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत या साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों में से एक बता देगा. हालांकि, ऐसा नहीं है. इस रिकॉर्ड को एक छोटी सी टीम ने अपने नाम किया हुआ है. ये टीम वो है जिसका नाम जानकार आप शायद हैरान ही रह जाएं. चलिए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल भारत की 22वीं जीत


भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रनों से जीत दर्ज की. यह भारत की साल 2024 में 22वीं टी20 इंटरनेशनल जीत थी. भारत का इस साल टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन रहा है. ताजा जीत भी इसकी एक बानगी है. भारत ने साल 2024 में अपनी 22वीं टी20 इंटरनेशनल जीत दर्ज करते हुए 95.6 का शानदार जीत औसत निकाला है.


पहले नंबर पर चौंकाने वाला नाम


एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 जीत के मामले में नंबर एक टीम युगांडा है. जी हां यह सच है. युगांडा 2023 में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बनी. जिसने 29 मैच जीते थे और 87.9% जीत का प्रतिशत निकाला था. लिस्ट में उसके बाद भारत का नाम है, जिसने 2022 में सबसे ज्यादा 28 टी20 मैच जीत थे. इस तरह से देखा जाए तो भारत का साल 2024 का जीत प्रतिशत बेस्ट है और यह टीम की इस फॉर्मेट में फॉर्म को दर्शाता है.


टॉप-5 में नहीं ऑस्ट्रलिया और इंग्लैंड


इस लिस्ट में टॉप-5 नाम देखें तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे दिग्गज टीमें नहीं हैं. यहां तक कि वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका भी टॉप-5 में नहीं है. चौथे स्थान पर तंजानिया क्रिकेट टीम का नाम है, जिसने 2022 में सबसे ज्यादा 21 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे. वहीं, पांचवें नंबर पर पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने 2020 में 20 टी20 इंटरेनशनल मैचों में जीत दर्ज की थी.