ढाका: बांग्लादेश पुलिस ने क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को कथित रूप से जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाकिब अल हसन को कोलकाता में काली पूजा के पंडाल का उद्घाटन करने के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही थी जबकि इस क्रिकेटर ने माफी मांगते हुए कहा था कि वह सिर्फ थोड़े समय के लिये कार्यक्रम से जुड़े थे और उन्होंने पंडाल का उद्घाटन नहीं किया था.


पुलिस अपराध विरोधी रैपिड एक्शन बटालियन ने मिलकर 28 वर्षीय मोहसिन तालुकदार को गिरफ्तार कर लिया है.


एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वह अब हमारी हिरासत में हैं और उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी’.


शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कार्यक्रम में ली गयी फोटो वायरल होने के बाद तालुकदार ने उन्हें फेसबुक पर लाइव होकर जान से मारने की धमकी दी और कहा कि इस क्रिकेटर के पूजा के कार्यक्रम में जाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.


हालांकि अगले दिन तालुकदार ने धमकी वापस ले ली और एक और लाइव वीडियो में माफी मांगी. उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें सूनामगंज जिले से गिरफ्तार किया गया.


इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके 33 साल के क्रिकेटर ने फेसबुक पर एक पोस्ट में पूजा पंडाल का उद्घाटन करने से इनकार किया था.


बता दें कि शाकिब (Shakib Al Hasan) ने माफी मांगते हुए कहा था कि, ‘तो फिर, शायद मुझे उस जगह पर नहीं जाना चाहिए था. और अगर ऐसा है तो आप मेरे खिलाफ हैं और इसके लिए मुझे बहुत खेद है. मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश करूंगा कि ऐसा फिर कभी ना हो’.


ऑलराउंडर ने कहा, ‘स्पष्ट रूप से मामला बहुत ही संवेदनशील है. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं खुद को एक 'गर्वित मुस्लिम' के रूप में मानता हूं और जिसका मैं पालन करता हूं. गलतियां हो सकती हैं. अगर मैंने कोई गलती की है, तो इसके लिए मैं आप सबसे माफी मांगता हूं’.