नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितना अपने खेल में माहिर हैं उतने ही आशिकी में भी. क्रिकेटर्स की प्रेम कहानी भी किसी फिल्मी हीरो की तरह ही होती है, जिसमें रोमांस होता है, ड्रामा होता है और कभी-कभी टशन भी होता है. वैसे अब तक हम आपको कई क्रिकेटर्स की प्रेम कहानियों के बारे में बता चुके हैं और आज भी हम एक लव स्टोरी ही लेकर आए हैं, तो चलिए शुरू करते हैं. आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की प्रेम कहानी से वाकिफ करवाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- आखिर क्यों ऋषभ पंत ने उर्वशी रौतेला का नंबर कर दिया था ब्लॉक? जानिए असली वजह


टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने साल 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था और तबसे क्रुणाल अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में अपनी जगह सुरक्षित रख पाए हैं. दरअसल, साल 2017 में हुए आईपीएल में क्रुणाल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता था. मुंबई इंडियंस ने उस सीजन में जीत हासिल की थी, जिसके फाइनल में क्रुणाल पांड्या को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी दिया गया था. वैसे उस दिन मैदान पर खेला गया मुकाबला ही क्रुणाल के लिए खास नहीं था बल्कि उसी दिन खेल के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा को प्रपोज भी किया था.



दरअसल, साल 2015 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए क्रुणाल और मुंबई की रहने वाली पंखुड़ी शर्मा की पहली मुलाकात हुई थी और पहली बार में ही दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. इस दौरान क्रुणाल को अपनी चोट के चलते मुंबई में ही रहना पड़ रहा था. जब क्रुणाल मुंबई में थे तब वो कई बार पंखुड़ी से मिले और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. शुरुआत में क्रुणाल ने पंखुडी के बारे में अपने भाई हार्दिक तक को कुछ नहीं बताया था. हालांकि बाद में जब दोनों के अफेयर के बारे में हार्दिक को मालूम हुआ तो उन्हें काफी हैरानी हुई कि क्रुणाल ने ये बात आखिर उनसे कैसे छिपा कर रखी. हां, मगर जब हार्दिक और पंखुड़ी मिले तो उनमें भी अच्छी दोस्ती हो गई.



धीरे-धीरे क्रुणाल और पंखुड़ी का रिश्ता और मजबूत होता चला गया. फिर साल 2017 के आईपीएल फाइनल में जीत के बाद बड़ी ही फिल्मी स्टाइल में क्रुणाल ने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज किया. क्रुणाल होटल के कमरे में गाना गाते हुए आए, उस वक्त पंखुड़ी हार्दिक के साथ वहां मौजूद थीं. क्रुणाल के साथ-साथ मुंबई इंडियंस टीम के बाकी साथी भी कमरे में पहुंच गए थे. तब क्रुणाल ने पूरी टीम के सामने पंखुड़ी को शादी के लिए प्रपोज कर दिया, पहले तो पंखुड़ी क्रुणाल के इस अंदाज को देखकर हैरान हुईं, क्योंकि इस बारे में उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि क्रुणाल उन्हें ऐसे पूरी टीम के सामने प्रपोज करेंगे, फिर पंखुड़ी ने भी हां कहने में देर नहीं लगाई. पंखुड़ी की हां के बाद दोनों ने उसी साल दिसंबर में शादी कर ली.



शादी के बाद एक इंटरव्यू में जब क्रुणाल पांड्या से पूछा गया कि क्या पूरी टीम के सामने पंखुड़ी को प्रपोज करने का उनका फैसला ठीक था, अगर पंखुड़ी इंकार कर देतीं तो क्या होता? इस पर क्रुणाल ने कुछ इस तरह जवाब दिया और कहा, 'जब आप मैदान पर बल्लेबाजी करते हो तो आपको नहीं पता होता कि बॉलर अगली बॉल कहां डालेगा, प्यार का मामला भी कुछ वैसा ही होता है. वैसे मैं जानता था कि पंखुड़ी का जवाब हां ही होगा.'

LIVE TV