टेस्ट में छक्कों का `सिकंदर`... बाल-बाल बचा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड, रिटायरमेंट पर लगा अनोखा `नर्वस नाइंटीज` का दाग
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में अपने छक्कों के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में साउदी अपने फेयरवेल मैच में खेलने उतरे. मुकाबले में साउदी छक्कों के शतक के बेहद करीब थे, लेकिन बदकिस्मती से उनके उपर इस अनोखे `शतक` का टैग नहीं लग सका.
NZ vs ENG: न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट में अपने छक्कों के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में साउदी अपने फेयरवेल मैच में खेलने उतरे. मुकाबले में साउदी छक्कों के शतक के बेहद करीब थे, लेकिन बदकिस्मती से उनके उपर इस अनोखे 'शतक' का टैग नहीं लग सका. साउदी के नाम तीसरे टेस्ट से पहले 95 छक्के थे और इस मैच में उनके पास एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त करने का शानदार मौका था.
क्रिस गेल की कर ली बराबरी
टिम साउदी भले ही छक्कों का शतक नहीं लगा पाए, लेकिन उन्होंने विस्फोटक क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. साउदी ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक भी छक्का नहीं लगाया. दूसरी पारी में 100 छक्कों के रिकॉर्ड पर पहुंचने के लिए उन्हें 5 छक्कों की दरकार थी. लेकिन साउदी 3 छक्के लगाकर 98 तक ही पहुंचने में कामयाब हुए. क्रिस गेल ने 182 पारियों में 98 छक्के लगाए थे जबकि साउदी ने 156 इनिंग्स में ये कारनामा किया है.
बाल-बाल बचा गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया. उन्होंने अपने 96 टेस्ट की 137 पारियों के करियर में 100 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था. साउदी का नाम टॉप-5 में है, पारियों के हिसाब से उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के दिग्गज बेन स्टोक्स का नाम है. उन्होंने 198 पारियों में अभी तक 133 छक्के लगा दिए हैं.
ये भी पढ़ें.. VIDEO: 'सिर में कुछ है..' प्रेशर में रोहित का ठनका माथा, तेज गेंदबाज की ऑन कैमरा लगा दी क्लास
मैच में न्यूजीलैंड का दबदबा
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी में मिचेल सैंटनर टॉप रन स्कोरर रहे और 76 रन की पारी खेली. कुछ दमदार पारियों के दम पर टीम ने 347 रन बनाए और जवाब में इंग्लिश टीम 150 के अंदर ही सिमट गई. दूसरी पारी में एक बार फिर न्यूजीलैंड ने केन विलियम्सन के शतक के दम पर रनों का अंबार लगा दिया है. अब इंग्लैंड को जीत के लिए 659 रन की दरकार है.