नई दिल्ली: क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मुकाबला हमेशा ही एक हाई प्रोफाइल, रोमांचकारी होने के साथ बहुत तनाव भरा होता है. पिछले कुछ सालों से दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल पाएं हैं, लेकिन अब तक हुए मैचों में 1992 वर्ल्ड कप का दोंनों देशों के बीच हुआ मैच खास तौर पर याद किया जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1992 का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. यह वर्ल्ड कप कई मायनों में बहुत ही खास रहा, जिसमें न्यूजीलैंड का पाकिस्तान को छोड़ सभी टीमों को हराना, पाकिस्तान का वर्ल्ड चैंपियन बनना जैसी कई बातें खास हैं. लेकिन इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मैच कई खट्टी मीठी यादें लिए हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: Hardik Pandya का बढ़ा वजन, तस्वीरें शेयर कर इंस्टाग्राम पर खुद दी पूरी जानकारी


सिडनी में हुए इस मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच यह पहला वर्ल्ड कप मुकाबला था. भारत ने टॉस जीत कर इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी. मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली इस टीम ने सचिन तेंदुलकर की हाफ सेंचुरी की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन की पारी खेली थी. 



217 के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने पहले दो विकेट जल्दी गंवा दिए, लेकिन आमिर सुहैल और जावेद मियांदाद ने टीम का स्कोर 100 तक पहुंचाया. इसके बाद सुहैल, सलीम मलिक, वसीम अकरम और कप्तान इमरान जल्दी आउट हो गए, लेकिन एक छोर पर जावेद मियांदाद ने छोर संभाले रखा था.


इसी बीच किरण मोरे मियांदाद और उनके साथी खिलाड़ियों के खिलाफ ज्यादा जोश से अपील कर रहे थे. इसी पर जावेद मियांदाद ने एक समय उछल उछल कर मोरे के ही अंदाज की नकल कर दी जिससे मैदान पर तनाव बढ़ गया. अजहर भी काफी तमतमाए हुए अंपयार के पास पहुंचे और अंपायारों ने समझाइश से मामला टाला, लेकिन विवाद यादगार हो गया. 


इस मैच में पाकिस्तान की टीम 49वें ओवर में 173 के स्कोर पर आउट हो गई और मैच 43 रन से टीम इंडिया के नाम हो गया. इसके बाद पाकिस्तान ने यह वर्ल्ड कप तो जीत लिया, लेकिन तब से अब तक वह भारत को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में नहीं हरा सका है.