Todd Murphy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया टॉस हार गई. इसके बाद टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. हालांकि भारतीय गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ज्यादा टिक नहीं सकी और 177 रन पर ही ऑलआउट हो गई. वहीं अब भारतीय बल्लेबाजी के दौरान एक 22 साल का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया
दरअसल, नागपुर टेस्ट का दूसरे दिन का खेल जारी है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के एक गेंदबाज के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज घुटने टेक रहे हैं. इस गेंदबाज का नाम Todd Murphy है. 57 ओवर तक भारतीय टीम का स्कोर 163 रन पर 4 विकेट था. इसमें खास बात यह है कि Todd Murphy ने ही चारों विकेट चटकाए हैं. उनकी शानदार गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान है.


टोड मर्फी
टीम इंडिया के 76 रन के स्कोर पर Todd Murphy ने केएल राहुल (20) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. इसके बाद टीम के 118 रन के स्कोर पर आर अश्विन (23) को मर्फी ने एलबीडब्ल्यू कर दिया. तीसरे नंबर पर मर्फी ने चेतेश्वर पुजारा (7) का विकेट लिया. तब टीम का स्कोर 135 रन था. चेतेश्वर पुजार का कैच Boland ने पकड़ा. वहीं चौथे विकेट के रूप में टीम के 151 रन के स्कोर पर मर्फी ने विराट कोहली (12) को चलता किया. विराट को Alex के हाथों मर्फी ने कैच करवाया.


नागपुर टेस्ट
इसके साथ ही अपने शुरुआत 18 ओवर में मर्फी ने 2 ओवर मेडिन डाले और 43 रन दिए. वहीं 4 विकेट भी अपने नाम किए. बता दें कि Todd Murphy के करियर का यह पहला टेस्ट मैच है. मर्फी नागपुर टेस्ट से ही टेस्ट करियर में डेब्यू किया है.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं