UAE vs Afghanistan 3rd T20 Highlights : शारजाह में अफगानिस्तान ने मंगलवार को खेले गए सीरीज के तीसरे व अंतिम टी20 मैच में यूएई को 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. मुकाबले में पेसर नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने कमाल का प्रदर्शन किया और 4 विकेट लिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अफगानिस्तान ने 4 विकेट से दर्ज की जीत


शारजाह क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मुकाबले में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि नवीन उल हक और कैस अहमद के सामने यूएई टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बना सकी. इसके बाद अफगानिस्तान ने 18.3 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर हजरतुल्लाह जजई 36 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 32 गेंदों पर 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े. 


नजीबुल्लाह ने जड़ा विजयी छक्का


लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे. इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने जुनैद सिद्दीकी के 19वें ओवर में लगातार 2 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई. नजीबुल्लाह ने 13 गेंदों पर 28 रनों की अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े.


नवीन ने मचाया धमाल


इससे पहले नवीन उल हक ने कमाल की गेंदबाजी की जिससे यूएई टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 126 रन बना पाई. ओपनर और कप्तान मोहम्मद वसीम 27 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौके जड़े. नवीन उल हक ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 4 विकेट लिए. उनके अलावा 23 साल के लेग स्पिनर कैस अहमद ने 24 रन देकर  3 विकेट अपने नाम किए.