IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब अंग्रेजों के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी हो रही है. ये सीरीज टी20 वर्ल्ड के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज के शरू होने से पहले टीम इंडिया के हिटमैन ने एक बड़ा बयान दिया है. रोहित ने उस तगड़े गेंदबाज का जिक्र किया है जो इंग्लैंड के खिलाफ खेलता हुआ नजर आने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांचवें टेस्ट की हार पर भी बोले रोहित 


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि समय ही बताएगा कि एजबस्टन टेस्ट में मिली हार का भविष्य में क्या असर रहता है. भारत ने 2007 के बाद इंग्लैंड में पहली सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया और मेजबान ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अपने सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करके जीत दर्ज की. रोहित ने पहले टी20 से पहले कहा, ‘जीत नहीं मिलना निराशाजनक है. भारत को टेस्ट सीरीज जीतनी चाहिए थी. समय ही बताएगा कि इसका टी20 या वनडे सीरीज पर कितना असर रहता है.’


इस गेंदबाज को मिलेगा मौका


रोहित ने कहा, ‘यह फॉर्मेट अलग है और वह अलग था.’ रोहित कोरोना संक्रमण के कारण एजबस्टन टेस्ट नहीं खेल सके थे. कप्तान ने यह भी कहा कि हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भारतीय रणनीति का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, ‘उमरान हमारी रणनीति में शामिल हैं. हम फिलहाल उसे उसकी भूमिका समझा रहे हैं और यह भी कि टीम उससे क्या चाहती है.’


वर्ल्ड कप के लिए अहम है सीरीज


कोरोना से उबरने के बाद रोहित ने पहली बार अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि टी20 सीरीज से यह पता चल जाएगा कि टी20 विश्व कप से पहले टीम की क्या स्थिति है. उन्होंने कहा, ‘इस साल के आखिर में विश्व कप होना है लिहाजा यह सीरीज अहम है और हर मैच महत्वपूर्ण है.’


पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक


दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक