W,W,W,W,W,W... 1 ओवर में 6 विकेट लेकर इस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, नानी भी हैं चैंपियन
6 Wickets in 6 Balls: क्रिकेट मैदान पर अक्सर ऐसे वाकये हो जाते हैं, जिन पर भरोसा करना मुश्किल होता है. ऐसा ही कुछ हुआ, जब 6 गेंद पर लगातार विकेट निकालते हुए एक जूनियर खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में कोहराम मचा दिया.
Cricket Record, 6 Wickets in 6 Balls : क्रिकेट मैदान पर अक्सर ऐसा कुछ हो जाता है, जिस पर भरोसा करना मुश्किल होता है. कई बार नामुमकिन से दिखने वाले लक्ष्य हासिल कर लिए जाते हैं तो कई बार असंभव से कैच लपके जाते हैं. ऐसा ही नामुमकिन सा दिखने वाला काम क्रिकेट के मैदान पर हुआ, जब एक जूनियर खिलाड़ी ने 6 गेंदों पर 6 विकेट ले लिए.
इस खिलाड़ी ने किया दुर्लभ काम
क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, हर गेंदबाज हैट्रिक लेना चाहता है. किसी भी फॉर्मेट में हैट्रिक लेना दुर्लभ है, लेकिन 12 साल के एक खिलाड़ी ने इसे एक नहीं दो बार कर दिखाया. ओलिवर व्हाइट हाउस (Oliver White House) नाम के इस खिलाड़ी ने अपने क्लब के लिए एक आश्चर्यजनक ओवर फेंका. ओलिवर ने ओवर में 'डबल हैट्रिक' पूरी की यानी हर गेंद पर विकेट झटका.
2 ओवर में बिना रन दिए 8 विकेट
इसी महीने कुकहिल के खिलाफ ब्रॉम्सग्रोव क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए ओलिवर व्हाइटहाउस ने ये कमाल किया. ओलिवर ने 6 गेंदों में विरोधी टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. ओलिवर ने दो ओवरों में बिना कोई रन दिए आठ विकेट हासिल किए. ब्रोम्सग्रोव क्रिकेट क्लब के टीम कप्तान जेडेन लेविट ने बीबीसी से कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि उसने (ओलिवर) क्या हासिल किया. उसके बारे में बताना मुश्किल है.'
टेनिस चैंपियन के नाती हैं ओलिवर
लेविट ने आगे कहा, 'एक ओवर में डबल हैट्रिक हासिल करना बेहद आश्चर्यजनक है, यह बिल्कुल हैरान करने वाला है. ये एक अद्भुत प्रयास है और मुझे लगता है कि जब तक वह उम्र में बड़ा नहीं हो जाता, तब तक शायद इसके महत्व को महसूस नहीं कर पाएगा.' दिलचस्प है कि लेविट की नानी 1969 विंबलडन टेनिस चैंपियन एन जोन्स हैं.