IPL Auction 2025: 8 करोड़ से 23.75 करोड़.. विराट कोहली से भी ज्यादा पैसा, घातक ऑलराउंडर के लिए खुला बड़ा जैकपॉट
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रोमांच चरम पर नजर आया है. पिछले सीजन चर्चा में रही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने इस बार फिर अपना रूप दिखाया. इस बार मिचेल स्टार्क नहीं तो केकेआर ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर पैसों की बारिश कर दी. उन्हें पिछले सीजन की तुलना में लगभग 3 गुना का फायदा हुआ है.
IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन रोमांच चरम पर नजर आया है. पिछले सीजन चर्चा में रही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने इस बार फिर अपना रूप दिखाया. इस बार मिचेल स्टार्क नहीं तो केकेआर ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर पैसों की बारिश कर दी. उन्हें पिछले सीजन की तुलना में लगभग 3 गुना का फायदा हुआ है. अय्यर के लिए यह किसी जैकपॉट से कम नहीं है क्योंकि उन्हें दिग्गज विराट कोहली से भी ज्यादा पैसे मिल गए हैं.
3 गुना का फायदा
मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 3 गुना का फायदा हुआ है. पिछले सीजन केकेआर ने उन्हें 8 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था. लेकिन इस बार भी केकेआर उन्हें टीम में वापस लाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार नजर आई. केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये देकर टीम में वापस बुलाया. केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसके चलते टीम के पास राइट टू मैच कार्ड उपलब्ध नहीं था.
विराट भी हो गए पीछे
वेंकटेश अय्यर का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था. उनके लिए टीमों के बीच कड़ी लड़ाई देखने को मिली. बेस प्राइज से देखा जाए तो उन्हें 11 गुना का फायदा हुआ है. 2021 में आईपीएल डेब्यू करने वाले अय्यर का अभी तक का करियर बेहतरीन रहा. पिछले सीजन की चैंपियन टीम इस बार भी अपने खेमें को मजबूत करने में जुटी हुई है. अय्यर ने विराट को भी पछाड़ दिया है. कोहली को रिटेन करने के लिए आरसीबी ने उन्हें 21 करोड़ रुपये दिए हैं.
ये भी पढ़ें... IPL Auction 2025: मिचेल स्टार्क को घाटा.. ऑक्शनर मल्लिका सागर पर क्यों भड़क उठे फैंस? सोशल मीडिया पर मचा बवाल
श्रेयस अय्यर को छोड़ा
केकेआर की टीम ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. श्रेयस पर मेगा ऑक्शन में भारी बोली देखने को मिली. उन्हें वापस बुलाने के लिए केकेआर ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई. कई टीमों के बीच लड़ाई के बाद अंत में अय्यर को दिल्ली ने 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.