नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) पिछले छह महीने से भले ही क्रिकेट से दूर हों लेकिन वे सुर्खियों से दूर नहीं हुए. धोनी अपनी वापसी के सवाल को टालते रहे और उन्होंने इस बारे में कहा कि उनसे जनवरी में ही कुछ पूछा जाए. इस बार धोनी ने अपनी बेटी जीवा (Ziva Dhoni) का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जीवा गिटार बचाते हुए गाना गा रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास उपलब्धियां हैं धोनी के नाम 
धोनी ने सबसे पहले टीम इंडिया को  2007 का टी20 विश्व कप जिताया था. उसके बाद उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2011 का विश्व कप जीता था. लेकिन 2019 के वनडे विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार हो गई जिसके बाद से धोनी क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हैं. 


यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट को मिला फैन से एक खास गिफ्ट, 3 दिन लगे थे बनाने में


गौर तलब है कि धोनी की बेटी की क्यूटनेस को धोनी के फैंस बहुत पसंद करते हैं. यहां तक कि खुद जीवा की भी सोशल मीडिया पर बहुत बढ़िया फैन फॉलोइंग है. धोनी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, "स्नो ब्रिंग्स आउट बेस्ट ऑफ हर. ( बर्फ ने उसके सर्वश्रेष्ठ निकाला) " 



जब से धोनी ने विश्व कप के बाद से वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज से अपना नाम एक के बाद एक वापस लिया है, तभी से यह कयास लग रहे हैं कि क्या धोनी संन्यास लेने का मन बना चुके हैं. टीम इंडिया और प्रबंधन भी धोनी के संन्यास की बातों को नकार चुका है. 


इस समय केवल यही कहा जा रहा है कि धोनी के भविष्य का फैसला अब केवल आईपीएल पर ही निर्भर करता है. अगर वे आईपीएल में अपना बढ़िया फॉर्म दिखा जाते हैं, तो पूरी संभावना है कि वे इस साल अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकेंगे. 



धोनी ने अब तक भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.