VIDEO: कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे सचिन तेंदुलकर, लोंगों की दी खास नसीहतें
सचिन तेंदुलकर ने लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए खास तौर पर निर्देश दिए है
नई दिल्ली: दुनिया भर के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) का संकट गहरा रहा है अब तक देश में 147 लोग संक्रमित हो गए हैं. जबकि तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं इनमें से 14 लोग ठीक हो चुके हैं. ऐसे हालात में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लोगों को खास संदेश दिया है.
भारत में हालात वैसे तो बेकाबू नहीं हुए हैं, लेकिन फिर खतरे का स्तर स्टेज टू पर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा प्रभाव महाराष्ट्र में है जहां 38 लोग कोविड 19 की चपेट में हैं. महाराष्ट्र में कठोर कदम भी उठाए जा रहे हैं. सचिन ने अपने संदेश में लोगों को कुछ जिम्मेदारियां लेने को कहा है.
यह भी पढ़ें: Today in Cricket: पाकिस्तानी कोच की संदिग्ध मौत, जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया
सचिन ने अपने ट्वीट में दिए संदेश में लिखा है, "एक नागरिक के तौर पर हमारी कुछ जिम्मेदारियां हैं हम कुछ आसान से कदमों का पालन कर कोरोना वायरस (COVID-19) को दूर रख सकते हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि बुनियादी बातों का ख्याल रखें ताकि हम सभी सुरक्षित रहें."
हम सब करोना वायरस की वजह से चिंचित हैं. कुछ बातों का ध्यान हम सब रख सकते हैं. पहली बात, भीड़ की जगहों पर सोशल फंक्शंस में न जाएं और अगर लगे कि कोई बीमार है, उसे बुखार है, कोई खांसी है तो उससे दूरी बनाए रखें. अगर आपको खुद को बुखार और खांसी है और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो अपने नजदीकी डॉक्टर के पास जाएं या हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें.
तीसरी बात अपने हाथ बहते पानी के नीचे साबुन से धोएं कम से कम बीस सेंकेंड तक जितनी बार हो सकें उतनी बार धोएं. चौथी बात घबराएं नहीं अफवाहों पर बिलकुल विश्वास नहीं करें. किसी भी शंका को दूर करने के लिए कॉल करें इस नंबर पर (91-11-23978046) या लॉग ऑन करें इस वेबसाइट पर (www.mohfw.gov.in).
आखिरी बात ये किसी को भी हो सकता है इसे नजरअंदाज नहीं करें. करोना वायरस को हराया जा सकता है और हम सब मिलकर इसके फैलने के तरीके को समझ कर इसे हरा सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान जुड़े हैं . वे इसके तहत लोगों को हाथ धोने के फायदे भी बता रहे हैं.