इमोशनल हुए धोनी ने जडेजा को ऐसे लगाया गले, वीडियो देख आप भी कहेंगे दोस्ती हो तो ऐसी
आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती. इस जीत के साथ ही CSK अब मुंबई इंडियंस के साथ सबसे ज्यादा 5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. आखिरी गेंद पर चौका लगाकर जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा को मैच के बाद धोनी ने खुशी से उठा लिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. धोनी उस समय इमोशनल भी दिखाई दिए थे.