नई दिल्ली: अमेरिका का पॉपुलर टेलीविजन शो फ्रेंड्स (F.R.I.E.N.D.S) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फ्रेंड्स द रियूनियन (F.R.I.E.N.D.S: The Reunion) का टीजर रिलीज होने के बाद मानों फैंस क्रेजी हो गए. अब सभी दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, 27 मई को फ्रेंड्स द रियूनियन रिलीज कर दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस शो कर लेकर जमकर पोस्ट कर रहे हैं. इसी बीच क्रिकेट जगत के जुड़े लोग भी ‘फ्रेंड्स द रियूनियन’ को लेकर पोस्ट करते हुए नजर आए.


विनोद कांबली ने F.R.I.E.N.D.S को कर दिया ट्रोल


भारत के पूर्व खिलाड़ी और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के करीबी दोस्त विनोद कांबली (Vinod Kambli) भी पीछे नहीं हटे. एक ओर जहां फ्रेंड्स शो के पीछे दुनिया पागल है वहीं विनोद कांबली का सोचना कुछ अलग है. 49 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर के साथ एक तस्वीर शेयर की और फ्रेंड्स द रियूनियन को बुरी तरह ट्रोल कर दिया.


 



अपनी पोस्ट में विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ दो तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर सचिन के साथ क्रिकेट खेलते हुए मैदान पर, वहीं दूसरी हाल ही में ली हुई एक सेल्फी की थी. इन दो तस्वीरों को शेयर करते हुए विनोद कांबली ने लिखा, ‘रियूनियन बच्चों की होती है, लेजेंड्स तो हमेशा साथ रहते हैं’.


विनोद कांबली का करियर


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली (Vinod Kambli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार आगाज किया था. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनकी जोड़ी बेहद शानदार रही. स्कूल क्रिकेट में शुरू हुई ये दोस्ती आज भी बरकरार है.


बता दें कि विनोद (Vinod Kambli) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 14 टेस्ट, 104 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 1084 रन बनाए जबकि वनडे में 2427 रन बनाए. टेस्ट में विनोद ने 4 जबकि वनडे में 2 शतकीय पारी खेली. वहीं भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक विनोद के नाम पर ही दर्ज है. 1994 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने यह कीर्तिमान स्थापित किया था.