खत्म हुआ इंतजार... लौट आया विराट का वही रौद्र अवतार, पर्थ में शतक जड़कर मचाई तबाही
Virat Kohli 81st International Century: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार 81वां इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार शतक जड़कर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
Virat Kohli 81st International Century: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने फैंस के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार 81वां इंटरनेशनल शतक ठोक दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार शतक जड़कर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने 143 गेंदों पर 100 रन बनाए. विराट कोहली ने इस दौरान 69.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोक दिए.
कोहली के नाम अब 81 इंटरनेशनल शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें, तो विराट कोहली के नाम अब 81 शतक हो गए हैं. इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है. विराट कोहली इस लिस्ट में 81 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर आते हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 71 शतकों के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक
2. विराट कोहली (भारत) - 81 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक
4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक
5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक
टेस्ट क्रिकेट में ठोका 30वां शतक
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 30वां शतक जमाया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली ने 30 शतकों के साथ वेस्टइंडीज के दिग्गज शिव नारायण चंद्रपॉल और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. शिव नारायण चंद्रपॉल और मैथ्यू हेडन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 51 शतक
2. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) - 45 शतक
3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 41 शतक
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 38 शतक
5. राहुल द्रविड़ (भारत) - 36 शतक
6. जो रूट (इंग्लैंड) - 35 शतक
7. यूनिस खान (पाकिस्तान) - 34 शतक
8. सुनील गावस्कर (भारत) - 34 शतक
9. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) - 34 शतक
10. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 34 शतक
11. एलिस्टेयर कुक (इंग्लैंड) - 33 शतक
12. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 32 शतक
13. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 32 शतक
14. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) - 32 शतक
15. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) - 30 शतक
16. विराट कोहली (भारत) - 30 शतक
17. शिवनारायण चन्द्रपॉल (वेस्टइंडीज) - 30 शतक
विराट कोहली ने मचाया गदर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली अच्छे टच में नजर आए. विराट कोहली ने 143 गेंदों पर 100 रन बनाए. विराट कोहली ने इस दौरान 69.93 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोक दिए. वॉशिंगटन सुंदर ने भी विराट कोहली का अच्छा साथ दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने 94 गेंदों पर 29 रन बनाए. विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर छठे विकेट के लिए 89 रनों की पार्टनरशिप की. बता दें कि विराट कोहली ने 119 टेस्ट मैचों में 48.13 की औसत से 9145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक समेत 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 254 रन है.