KKR, RCB, DC, CSK.. केएल राहुल को लेकर हुआ घमासान, आखिर किसने खरीदा? इतनी मिली कीमत
Advertisement
trendingNow12529215

KKR, RCB, DC, CSK.. केएल राहुल को लेकर हुआ घमासान, आखिर किसने खरीदा? इतनी मिली कीमत

केएल राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें 14 करोड़ रुपये देकर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा.

KKR, RCB, DC, CSK.. केएल राहुल को लेकर हुआ घमासान, आखिर किसने खरीदा? इतनी मिली कीमत

KL Rahul IPL 2025 Price: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का जलवा देखने को मिला. दोनों भारतीय बल्लेबाजों पर आईपीएल इतिहास की रिकॉर्ड बोली लगी. पंत 27 करोड़ लेकर आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर बने तो अय्यर को 26.75 करोड़ मिले और वह इस लीग इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. हालांकि, केएल राहुल को भी भारी भरकम रकम मिलने की उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उनकी RCB में घरवापसी के लिए कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ये भी नहीं हुआ. आइए जानते हैं केएल राहुल को किसने और कितने में खरीदा?

चार टीमों के बीच हुआ घमासान 

केएल राहुल की बोली 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस से शुरू हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनपर बोली लगाने की शुरुआत की. आरसीबी और केकेआर के बीच 10. 75 करोड़ तक घमासान जारी रहा. इसके बाद आरसीबी टीम पीछे हट गई. एंट्री हुई दिल्ली कैपिटल्स की. 12 करोड़ रुपये पर केकेआर पीछे हट गया. अब चेन्नई सुपर किंग्स ने बिड करना शुरू किया. हालांकि, 14 करोड़ पर पहुंचकर चेन्नई ने केएल राहुल में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और ये स्टार बल्लेबाज इतनी कीमत पर ही दिल्ली कैपिटल्स में चला गया.

उम्मीद से कम मिली कीमत

ऑक्शन से पहले ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल को ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की तरह ही 20 करोड़ से ऊपर की रकम मिलेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. माना ऐसा भी जा रहा था कि केएल राहुल अपनी RCB में घर वापसी करने वाले हैं. हालांकि, ये भी नहीं हुआ. अब राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक्शन में नजर आएंगे.

राहुल का आईपीएल करियर

केएल राहुल ने 2013 में विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए आरसीबी के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया. उन्होंने 2016 में विराट कोहली की टीम से फिर से जुड़ने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद में दो साल बिताए. 2016 में राहुल ने 14 मैचों में 397 रन बनाकर आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वह 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे, लेकिन टीम को खिताब नहीं दिला सके. उनका आईपीएल प्रदर्शन देखें तो चार शतक के साथ 132 मैचों में 4683 रन बनाए हैं. इस दौरान 37 बार अर्धशतक बनाने में भी वह कामयाब रहे. उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां भी खेली हैं.

Trending news