विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल सकते हैं 2027 वनडे वर्ल्ड कप, गौतम गंभीर ने कर दिया साफ
Gautam Gambhir Press Conference: टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुंबई में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे. गौतम गंभीर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े सवालों के जवाब दिए हैं.
Gautam Gambhir Press Conference: टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही गौतम गंभीर ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. मुंबई में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर के साथ चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे. गौतम गंभीर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े सवालों के जवाब दिए हैं. गौतम गंभीर ने इसके साथ ही यह साफ कर दिया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा अगर चाहे तो 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.
कोहली और रोहित खेल सकते हैं 2027 वनडे वर्ल्ड कप
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, वे वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, कोई भी टीम उन दोनों को शामिल करना चाहेगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दिखाया है कि वे बड़े मंच पर क्या कर सकते हैं, चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप हो या 50 ओवर का वर्ल्ड कप. मुझे लगता है कि उन दोनों खिलाड़ियों में अभी भी बहुत क्रिकेट बाकी है और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और ऑस्ट्रेलिया (2024-25 टेस्ट सीरीज) के बड़े दौरे के साथ, जाहिर है कि वे पूरी तरह से मोटिवेटेड रहेंगे. फिर उम्मीद है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक अपनी फिटनेस बनाए रख पाएंगे.'
गौतम गंभीर ने कर दिया साफ
गौतम गंभीर ने कहा, 'यह एक बहुत ही व्यक्तिगत निर्णय है. मैं यह नहीं कह सकता कि उनमें कितना क्रिकेट बचा है. आखिरकार यह उन पर भी निर्भर करता है. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे टीम की सफलता में कितना योगदान दे सकते हैं, क्योंकि आखिरकार टीम ही महत्वपूर्ण है. लेकिन विराट और रोहित जो कर सकते हैं, उसे देखते हुए मुझे लगता है कि उनमें अभी भी बहुत क्रिकेट है और वे अभी भी वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और जाहिर है कि कोई भी टीम इन दोनों को यथासंभव लंबे समय तक अपने साथ रखना चाहेगी.'
बुमराह का वर्कलोड मैनेज करना जरूरी
गौतम गंभीर ने इसके अलावा कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद जसप्रीत बुमराह जैसे किसी बड़े खिलाड़ी का वर्कलोड मैनेज करना ज्यादा जरूरी हो जाता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की थी. गौतम गंभीर ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी के लिए वर्कलोड मैनेज करना महत्वपूर्ण है. अब जब रोहित शर्मा और विराट कोहली केवल दो प्रारूप खेलेंगे तो मुझे उम्मीद है कि वे अधिकांश मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.’