India vs Australia 5th Test: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बदतमीजी की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी है. पांचवें टेस्ट के पहले दिन मैच के दौरान सिडनी के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने कुछ ऐसा किया जो विराट कोहली के फैंस को आगबबूला कर देगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिडनी टेस्ट में विराट कोहली की हुई हूटिंग


विराट कोहली जब शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने Boooooo…. के साथ उनका स्वागत किया. विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के बीच हमेशा से ही प्यार और नफरत का रिश्ता रहा है. विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तो सिडनी के स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने उन्हें चिढ़ाया और हूटिंग करने लगे. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विराट कोहली को मेलबर्न में चौथे टेस्ट मैच के दौरान भी भीड़ ने निशाना बनाया था.



17 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली


सिडनी टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान इस बल्लेबाज ने 69 गेंदों का सामना किया. पिछली 6 टेस्ट पारियों से विराट कोहली के बल्ले से एक भी अर्धशतक तक नहीं निकला है. 22 नवंबर 2024 को पर्थ में नाबाद 100 रन की पारी खेलने के बाद से विराट कोहली का बल्ला खामोश है. विराट कोहली ने इसके बाद से 6 पारियों में 7, 11, 3, 36, 5 और 17 रन के स्कोर बनाए हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वह केवल टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भी विराट कोहली का लगभग एक साल से शतक नहीं आया है. विराट कोहली ने अपने आखिरी 5 वनडे मैचों में 54, 24, 14 और 20 रन के स्कोर बनाए हैं.


अब तो मुश्किल ही टूट पाएगा 100 शतकों का महारिकॉर्ड


श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल (2024) अगस्त में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में विराट कोहली कुल मिलाकर 58 रन ही बना पाए. विराट कोहली ने अपना आखिरी वनडे शतक 15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल में ठोका था. विराट कोहली ने तब 117 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली की उम्र अब 36 साल की हो गई है. विराट कोहली के शतक बनाने की रफ्तार मानों थम सी गई है. विराट कोहली में अब रन बनाने की भूख भी खत्म नजर आती है. जब विराट कोहली पिच पर बैटिंग करने आते हैं तो ऐसा उनके बॉडी लैंग्वेज में भी झलकता है. विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों का महारिकॉर्ड मुश्किल ही तोड़ पाएंगे.


नामुमकिन हो गया ये टारगेट


क्रिकेट के जानकार अक्सर टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का दावेदार बताते हैं. विराट कोहली के फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 शतक हैं और वह सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से 20 शतक दूर हैं. विराट कोहली 36 साल के हो चुके हैं. अगर विराट कोहली साल 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में कामयाब रहते हैं, तभी भी हर साल उन्हें कम से कम 7 शतक लगाने की दरकार है. विराट कोहली की फॉर्म को देखकर अब ये रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन ही नजर आता है. विराट कोहली ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. विराट कोहली ने इस दौरान वनडे में 50 शतक और टेस्ट में 30 शतक ठोके हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में विराट कोहली के नाम एकमात्र शतक दर्ज है.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 100 शतक


2. विराट कोहली (भारत) - 81 शतक


3. रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 71 शतक


4. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) - 63 शतक


5. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 62 शतक