Virat Kohli records odi records: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में दमदार प्रदर्शन की मदद से भारत ने 317 रनों से रौंद डाला और इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. वनडे क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले सबसे ज्यादा रनों के अंतर से मिली जीत के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम था. न्यूजीलैंड ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था. इसी के साथ टीम इंडिया ने ये सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में 10 से ज्यादा रिकॉर्ड बने. अकेले विराट कोहली ने 8 रिकॉर्ड तोड़ डाले. टीम इंडिया की श्रीलंका पर यह 96वीं जीत है जो कि किसी एक टीम के खिलाफ दूसरी टीम की सर्वाधिक जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली ने धुंआधार पारी खेलते हुए 110 गेंदों में 8 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 166 रन बनाए. ये उनकी करियर की दूसरी सबसे बेहतरीन पारी है. इस पारी में उन्होंने 85 गेंदों में शतक पूरा किया. वहीं, अगले 66 रन महज 25 गेंदों में ठोक डाले. इस दौरान कोहली ने 8 रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.


टीम इंडिया की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में कोहली ने वीरेंदर सहवाग की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम 136 छक्के हैं.


1- रोहित शर्मा- 263
2- महेंद्र सिंह धोनी- 229
3- सचिन तेंदुलकर- 195
4- सौरव गांगुली- 190
5- युवराज सिंह- 155
6- वीरेंदर सहवाग- 136
7- विराट कोहली- 136


कोहली दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ओपनर नहीं होते हुए भी वनडे क्रिकेट में 5 बार 150 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. इस मामले में दूसरे नंबर पर सर विव रिचर्ड्स का नाम आता है जिनके नाम 150 से ज्यादा रनों की तीन पारियां हैं. साथ ही वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 150 से ज्यादा रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. हालांकि, रोहित शर्मा इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. 


1- रोहित शर्मा - 8 बार
2- डेविड वार्नर- 6 बार
3- सचिन तेंदुलकर- 5 बार
4- क्रिस गेल- 5 बार
5- विराट कोहली- 5 बार


259 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा भी विराट कोहली के नाम है. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को बहुत पीछे छोड़ दिया है. वनडे क्रिकेट की 259 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी...
- विराट कोहली (12754 रन, औसत 58.23, 46 शतक)
- सचिन तेंदुलकर (10105 रन, औसत 42.63, 28 शतक)
- सौरव गांगुली (9936 रन, औसत 41.57, 22 शतक)


घरेलू पिच पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भी विराट कोहली ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. कोहली घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा 21 शतक लगा चुके हैं. वनडे क्रकेट में घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज...
- विराट कोहली (21 शतक)
- सचिन तेंदुलकर (20 शतक)
- हाशिम अमला (14 शतक)
- रिकी पोंटिंग (13 शतक)
- रॉस टेलर (12 शतक)


वनडे में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अब कोहली के नाम हो गया है. इस मामले में उन्होंने तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. वनडे में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी...
- विराट कोहली बनाम श्रीलंका (10 शतक)
- विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (9 शतक)
- सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (9 शतक)


श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक की मदद से कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को भी पछाड़ दिया है और इस लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि, सबसे ज्यादा रनों की सूची में टॉप पर पहुंचने के लिए अभी भी कोहली को लंबा सफर तय करना है.


- सचिन- 18426 रन
- संगाकारा- 14234 रन
- पोंटिंग- 13704 रन
- जयसूर्या- 13430 रन
- कोहली- 12754 रन
- महेला- 12650 रन


वनडे मुकाबलों में घरेलू मैदानों पर सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रनों का स्कोर करने वाले खिलाड़ी...
- सचिन तेंदुलकर (58 बार)
- जैक कैलिस (46 बार)
- विराट कोहली (46 बार)
- रिकी पोंटिंग (45 बार)


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने के मामले में भी विराट कोहली ने पोंटिंग को पछाड़ दिया है.
- सचिन तेंदुलकर (99 बार)
- विराट कोहली (73 बार)
- रिकी पोंटिंग (72 बार)


इस मैच में शुभमन गिल और विराट कोहली की दमदार पारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 390 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला. जवाब में श्रीलंका की टीम भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने पस्त नजर आई और महज 22 ओवर में 73 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. हालांकि, चोट लगने की वजह से आशेन बंडारा बल्लेबाजी नहीं कर पाए.