Virat Kohli Breaks MSD Record: बेंगलुरु में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वह बिना खाता खोले ही चलते बने. हालांकि, उन्होंने एमएस धोनी का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब वह इस रिकॉर्ड लिस्ट में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से ही पीछे हैं. दरअसल, विराट कोहली भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए. उन्होंने इस मैच की प्लेइंग-11 में शामिल होने के साथ ही एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा


विराट कोहली ने गुरुवार को यहां मैदान पर उतरते ही अपना 536वां इंटरनेशनल मैच खेला. दूसरी ओर धोनी ने 2004 से 2019 के बीच भारत के लिए 535 इंटरेनशनल मैचों में हिस्सा लिया था. 2008 में श्रीलंका में वनडे में अपने इंटरेनशनल करियर की शुरुआत करने के बाद विराट कोहली 115 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 का हिस्सा रहे हैं, जिसमें उन्होंने 27041 रन बनाए हैं. उन्होंने 213 मैचों में भारत की कप्तानी भी की है, जिसमें 68 टेस्ट, 95 वनडे और 50 टी20 शामिल हैं.


नंबर-1 बनने से कितनी दूर?


विराट कोहली अब केवल महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने 1989 से 2013 तक भारत के लिए खेलते हुए 664 कैप हासिल किए हैं. हालांकि, विराट कोहली को नंबर-1 बनने के लिए अभी काफी मैच खेलने होंगे. दुनिया में सबसे ज्यादा कैप्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड भी तेंदुलकर के नाम है. सक्रिय क्रिकेटरों में कोहली के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (486 कैप) और रवींद्र जडेजा (346 कैप) का नंबर आता है.


ये भी पढ़ें: 19 अक्टूबर को IND-PAK हाई-वोल्टेज मैच, Jio Cinema या Hotstar नहीं.. ऐसे देख पाएंगे


सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय


भारत के लिए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा उपस्थिति के मामले में 35 साल के विराट 116 मैचों के साथ आठवें स्थान पर हैं. उन्होंने इस लंबे फॉर्मेट में 8947 रन भी बनाए, जो तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बनने से सिर्फ 53 रन पीछे हैं. हालांकि वह भारत की पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हो गए.


बांग्लादेश दौरे पाए नाम की ये उपलब्धि


विराट कोहली पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन 27000 इंटरनेशनल रन तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने थे. उन्होंने तेंदुलकर के 623 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, क्योंकि उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 594 पारियों में हासिल की. वे 600 से कम पारियों में 27000 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.