Virat Kohli: टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली, CSK के खिलाफ बनेगा महारिकॉर्ड!
Virat Kohli: IPL 2024 का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में RCB के बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसा महारिकॉर्ड बना सकते हैं जो आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है.
IPL 2024, CSK vs RCB: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. IPL 2024 सीजन का आगाज आज यानी 22 मार्च से होने जा रहा है. IPL 2024 का ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मैच में RCB के बल्लेबाज विराट कोहली एक ऐसा महारिकॉर्ड बना सकते हैं जो आज तक भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है.
टी20 क्रिकेट में इतिहास रचने की दहलीज पर विराट कोहली
विराट कोहली अगर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आज होने वाले आईपीएल मैच में 6 रन बना लेते हैं, तो वह ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है. अगर विराट कोहली ऐसा करते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
दिग्गजों की लिस्ट में शामिल विराट कोहली
विराट कोहली ने अब तक 376 टी20 मैचों में 41.21 की औसत से 11994 रन बनाए हैं. 6 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर ने ही 12000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है.
ये भी पढ़ें - IPL 2024: अब किस नंबर पर खेलेंगे धोनी? इस Playing XI के साथ उतर सकती है CSK की टीम
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 463 मैचों में 14562 रन
2. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 542 मैचों में 13360 रन
3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) - 660 मैचों में 12900 रन
4. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) - 449 मैचों में 12319 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 370 मैचों में 12065 रन
6. विराट कोहली (भारत) - 376 मैचों में 11994 रन
CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
विराट कोहली अगर इस मैच में 73 रन और बना लेते हैं तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा IPL रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 आईपीएल मैचों में 985 रन बनाए हैं. फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा आईपीएल रन बनाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के नाम दर्ज है. शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 29 IPL मैचों में 1057 रन बनाए हैं. विराट कोहली को शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 73 रन की जरूरत है. विराट कोहली 15 रन बनाते ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 IPL रन भी पूरे कर लेंगे.
CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा IPL रन
1. शिखर धवन (भारत) - 1057 रन
2. विराट कोहली (भारत) - 985 रन
3. रोहित शर्मा (भारत) - 791 रन
4. दिनेश कार्तिक (भारत) - 675 रन
5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 644 रन
ये भी पढ़ें - IPL 2024: चेन्नई की टीम में अब क्या होगा धोनी का रोल? नए कप्तान गायकवाड़ ने खोला राज