नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भले ही 24 रन बनाए हों, लेकिन उनके इस स्कोर ने इंटरनेशनल टी20 के इतिहास में नया रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है. विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में कोहली ने जब 12 रन बनाए तभी वह किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा (512) रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले कंगारू टीम के खिलाफ उनके 488 रन थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के मुकाबलों में किसी भी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली टॉप पर हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल दूसरे स्थान पर हैं. गप्टिल पाकिस्तान के खिलाफ 463 रन का स्कोर बना चुके हैं. इनके अलावा आयरलैंड के प्लेयर पी स्टर्लिंग अफगानिस्तान के खिलाफ 461 रन बना चुके हैं. अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद आयरलैंड के विरुद्ध 436 रन, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच इंग्लैंड के खिलाफ 425 रन और मार्टिन गप्टिल दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 424 रन बना चुके हैं.  


सबसे ज्यादा अर्धशतक
30 वर्षीय विराट कोहली अब तक 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में 136.17 की स्ट्राइट रेट से यह दिग्गज खिलाड़ी 2191 रन बना चुका है. 61 पारियां के दौरान कोहली 221 चौके और 48 छक्के जड़ चुके हैं. इस प्रारूप में नाबाद 90 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है. इसके साथ ही 19 अर्धशतक बनाकर वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले नंबर हैं. यहां यह बता दें कि भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा भी 16 अर्धशतक के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है.


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: कोहली शीर्ष पर कायम
उधर, भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिग में शीर्ष पर बरकरार हैं. विश्व रैंकिंग में कोहली 922 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 153 रन की अविश्वनीय पारी खेलने वाले श्रीलंका के कुसल परेरा ने 58 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 40वें पायदान पर पहुंच गए हैं.