Mumbai vs Karnataka: 382 रन का विशाल स्कोर, फिर भी हार गई श्रेयस अय्यर की टीम, इस अनजान बल्लेबाज ने छीनी जीत
Advertisement
trendingNow12569048

Mumbai vs Karnataka: 382 रन का विशाल स्कोर, फिर भी हार गई श्रेयस अय्यर की टीम, इस अनजान बल्लेबाज ने छीनी जीत

382 रनों का पहाड़ सा स्कोर बोर्ड पर लगाने के बाद भी श्रेयस अय्यर की मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में शिकस्त मिली. कर्नाटक के एक अनजान बल्लेबाज के नाबाद 150 रनों ने मुंबई से जीत छीनी.

Mumbai vs Karnataka: 382 रन का विशाल स्कोर, फिर भी हार गई श्रेयस अय्यर की टीम, इस अनजान बल्लेबाज ने छीनी जीत

Mumbai vs Karnataka, Vijay Hazare Trophy: 382 रनों का पहाड़ सा स्कोर बोर्ड पर लगाने के बाद भी श्रेयस अय्यर की मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में शिकस्त मिली. कर्नाटक के एक अनजान बल्लेबाज के नाबाद 150 रनों ने मुंबई से जीत छीनी. कृष्णन श्रीजीत की नाबाद 150 रन की पारी ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 114) के आकर्षक शतक की चमक फीकी कर दी, जिससे कर्नाटक ने मुंबई को 7 विकेट से हराकर विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. 

श्रीजीत के 150 रन रनों ने छीनी जीत

श्रेयस ने 55 गेंद की अपनी पारी में 5 चौके और 10 छक्के लगाए. उनके अलावा आयुष म्हात्रे (78), हार्दिक तमोरे (84) और शिवम दुबे (नाबाद 63) ने अर्ध शतक जमाए, जिससे मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन श्रीजीत ने 101 गेंदों में 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 150 रन बनाए, जिससे कर्नाटक ने 3.4 ओवर शेष रहते हुए तीन विकेट पर 383 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

कर्नाटक के बल्लेबाजों ने दिखाया दम

श्रीजीत को केवी अनीश (82), प्रवीण दुबे (नाबाद 65) और कप्तान मयंक अग्रवाल (47) का अच्छा साथ मिला. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीजीत को 30 लाख रुपये में खरीदा है. 

टूर्नामेंट का दूसरा सफल रन चेज 

श्रीजीत की इस असाधारण पारी ने न केवल टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज किया. श्रीजीत की निरंतर रन गति ने कर्नाटक को आवश्यक रनरेट से आगे रखा, जिससे उन्हें को जीत दिलाने में आसानी हुई. अगले आने वाले मुकाबलों के लिए वह टीम में जगह पक्की कर चुके हैं.

Trending news