VIDEO : विराट ने पांड्या को बताया `सुपरस्टार`, ऐसे मनाया जीत का जश्न
`मैन ऑफ द मैच` पांड्या ने कहा, `अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैच खत्म नहीं कर सका इस बात का दुख है. मुझे ऊपर आने का मौका मिला जिसे मैंने एक अवसर के तौर पर देखा. मैं बाएं हाथ के स्पिनर (एश्टन अगर) के खिलाफ आक्रमण करना चाहता था.`
इंदौर : भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की तारीफ की है और उन्हें स्टार बताया है. पांड्या ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम समय पर 78 रनों की पारी खेल भारत को पांच विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. नंबर चार पर आते हुए पांड्या ने 72 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली और गेंद से दो विकेट अपने नाम किए. मैच के बाद पुरस्कर वितरण समारोह में कोहली ने कहा, "वह स्टार हैं. वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग भी करते हैं. वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जिनकी हमें लंबे अर्से से तलाश थी. वह टीम को संतुलन देते हैं."
VIDEO : पांड्या से आगे निकला इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, 3 नहीं जड़े पूरे 4 छक्के
कोहली ने कहा, "वह भारतीय क्रिकेट के लिए अमूल्य खिलाड़ी हैं. वह कभी अपने पर शक नहीं करते. उन्हें अपने आप में काफी विश्वास है और वह अपने आप को चुनौती देना पसंद करते हैं."
ऑस्ट्रेलिया को सताने लगा पांड्या का खौफ, हार के बाद स्मिथ ने दिया ये बयान
कप्तान विराट कोहली ने अपने टि्वटर पेज पर भी एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की. ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर 3-0 की अजेय बढ़त का श्रेय कोहली ने हार्दिक को ही दिया.
हार्दिक पांड्या के 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड को केक काटकर सेलिब्रेट किया गया.
विराट कोहली से जब पांड्या को महेंद्र सिंह धोनी से पहले भेजने के बारे में पूछा गया तो कोहली ने कहा, "रवि भाई (रवि शास्त्री, मुख्य कोच) ने उन्हें ऊपर भेजा था. उनका मानना था कि हमें स्पिनरों पर प्रहार करने की जरुरत है, ताकि ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर रखा जा सके."
VIDEO : हार्दिक पांड्या को इस 'कंगारू' से क्या थी दुश्मनी, जो इस बेरहमी से धोया
'मैन ऑफ द मैच' पांड्या ने कहा, "अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मैच खत्म नहीं कर सका इस बात का दुख है. मुझे ऊपर आने का मौका मिला जिसे मैंने एक अवसर के तौर पर देखा. मैं बाएं हाथ के स्पिनर (एश्टन अगर) के खिलाफ आक्रमण करना चाहता था."
उन्होंने कहा, "जब मैंने छक्का मारा तो मुझे लगा कि मैं कुछ खाली गेंदे भी खेल सकता हूं. मैं हर तरह से टीम में अपना योगदान देना चाहता हूं. मैं और बेहतर होना चाहता हूं. सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है."