ICC Test Rankings: विराट कोहली जो आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक दौर ऐसा था जब विराट के बल्ले से गुच्छों में शतक देखने को मिलते थे. लेकिन पिछले 5 साल में बहुत कुछ बदल गया है. नामी विराट टेस्ट क्रिकेट में काफी पिछड़ते नजर आ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी रैंकिंग्स में विराट कोहली के साथ पिछले 10 सालों से जो नहीं हुआ वो अब हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट का खराब प्रदर्शन


बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद विराट का फ्लॉप शो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रहा. उन्होंने 6 पारियों में महज 93 रन ही बनाए थे जिसमें एक 70 रन की पारी शामिल है. नतीजा आईसीसी रैंकिंग्स में देखने को मिला, पिछले 10 सालों में विराट कोहली पहली बार टॉप-20 से भी बाहर हो गए हैं. अब 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली पर सभी की नजरें रहेंगी.


ऋषभ पंत ने मारी उछाल


आईसीसी रैंकिंग्स ही नहीं विराट कोहली फैब-4 की लिस्ट में भी काफी पिछड़े हैं. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बल्ले की धमक से बड़ी उछाल मारी है. वह 750 रेटिंग अंकों के साथ टॉप-10 में एंट्री मार चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में अपनी शानदार बल्लेबाजी से छठे स्थान पर जगह बना ली है. 


ये भी पढ़ें.. सदी का सबसे खूंखार भारत का ये बल्लेबाज, 27 की उम्र में थर-थर कांपते हैं गेंदबाज, दिग्गज भी कर रहे गुणगान


शानदार रहा पंत का औसत


ऋषभ पंत का तीनों मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिा. उन्होंने 3 टेस्ट की सीरीज में 43.5 की औसत से बैटिंग की. पंत के बल्ले से 6 पारियों में 261 रन निकले, जिसमें 2 अर्धशतक और एक 99 रन की पारी शामिल है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जो चौथे स्थान पर आ चुके हैं. जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 190 रन बनाए थे.