India vs Australia Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है. उसने मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में पकड़ बना ली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 150 रनों पर ढेर हो गई थी. इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेटकर 46 रन की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पाी में यशस्वी जायसवाल के 161 और केएल राहुल के 77 रनों की बदौलत बड़ी बढ़त हासिल कर ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनुष्का ने बजाईं तालियां


मैच के तीसरे दिन रविवार (24 नवंबर) को दूसरी पारी में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया. उन्होंने 5 पारियों के बाद 50+ स्कोर बनाया है. कोहली ने जैसे ही फिफ्टी पूरी की, उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा खड़ी हो गईं. उन्होंने अपने पति के लिए तालियां बजाईं. अनुष्का का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


 






 


ये भी पढ़ें: पर्थ में यशस्वी का प्रहार...सचिन-गावस्कर और कोहली के क्लब में शामिल, केएल राहुल के साथ रचा इतिहास


लगातार फेल हो रहे थे कोहली


कोहली ने पिछला अर्धशतक न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में लगाया था. उसके वह पुणे में 1 और 17 का स्कोर ही बना पाए. मुंबई टेस्ट में भी कोहली फेल हो गए थे. वह पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाने वाले विराट ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की.


ये भी पढ़ें: Video: विराट के छक्के से घायल हुआ सिक्योरिटी गार्ड, घबरा गए कोहली, ऑस्ट्रेलिया की मेडिकल टीम दौड़ी


ऑस्ट्रेलिया में विराट का रिकॉर्ड


कोहली इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड्स पर छह शतक लगा चुके थे. 13 मैचों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए थे. इससे उनके वर्चस्व को समझा जा सकता है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे. पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है. उनकी नजर इस सीरीज में जमकर रन बनाने पर है.