India vs South Africa, 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज(17 दिसंबर) से जोहान्सबर्ग में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे. राहुल के लिए यह सीरीज अग्निपरीक्षा से कम नहीं रहने वाली है, क्योंकि साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलते हुए भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. आज तक सिर्फ एक ही भारतीय कप्तान इस देश में ODI सीरीज जिताने में कामयाब हुआ है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया पहली बार वनडे मैच खेलती नजर आएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 7वीं ODI सीरीज 


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से शुरू होने वाली यह 7वीं वनडे सीरीज होगी. इससे पहले साउथ अफ्रीका में खेली गई 6 वनडे सीरीज में टीम इंडिया 5 हारी है, जबकि सिर्फ एक ही सीरीज में भारत को जीत मिली है. साल 2017-18 में खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज को 5-1 से भारत ने अपने नाम किया था. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. कोहली के अलावा आज तक कोई भी भारतीय कप्तान साउथ अफ्रीका में ODI सीरीज नहीं जीत सका है.


2021-22 में खेली थी आखिरी सीरीज


बता दें कि आखिर बार भारत 2021-22 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर था, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. दिलचस्प बात यह है कि उस समय भी केएल राहुल ही टीम की कप्तानी संभाल रहे थे और मौजूदा सीरीज में भी उनके हाथों में ही कमान होगी. हालांकि, भारत को 2021-22 में 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में इस बार टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए हार का बदला लेना चाहेगी.


दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड 


बात करें दोनों टीमों के ODI में हेड टू हेड रिकॉर्ड की तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 91 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 38 जीत हैं जबकि साउथ अफ्रीका 50 मैच जीतने में सफल रहा. वहीं, तीन मैच बेनतीजा रहे. साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 37 वनडे हुए हैं जिसमें मेजबान टीम 25 और भारत 10 मैच जीता है. 2 मैच बेनतीजा रहे हैं.


भारतीय स्क्वॉड: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप.


साउथ अफ्रीका स्क्वाड: ऐडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रासी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाद विलियम्स.